9 दिसंबर,नई दिल्ली। वेस्टइंडीज ने तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए दूसरे टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में भारतीय टीम को 8 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही वेस्टइंडीज ने तीन मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर कर ली है। भारत ने शिवम दुबे (54) के अर्धशतक के दम पर 20 ओवरों में 7 विकेट नुकसान पर 170 रन बनाए। इसके जवाब में वेस्टइंडीज ने लेंडल सिमंस (67*) की अगुआई में अपने बल्लेबाजों के संयुक्त प्रदर्शन के दम 171 रनों के लक्ष्य को 18.3 ओवरों में हासिल कर लिया।
लेकिन ऑलराउंडर शिवम दुबे को विश्वास है कि मुंबई में होने वाले निर्णायक मुकाबले में टीम इंडिया दमदार वापसी करेगी।
शिवन ने मैच के बाद अपनी पारी को मीडिया से बातचीत में कहा,“यह मेरे लिए काफी स्पेशल था,क्योंकि यह भारतीय टीम के लिए मेरा पहला अर्धशतक है। लेकिन मुझे खुशी नहीं है क्योंकि मेरे लिए मैच जीतना ज्यादा महत्वपूर्ण है।”