Advertisement
Advertisement
Advertisement

गेंदबाजों के अच्छे प्रदर्शन के कारण अच्छा नेतृत्वकर्ता नजर आता हूं : धोनी

भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने गेंदबाजों की तारीफ करते हुए कहा है कि यह गेंदबाजों का अच्छा प्रदर्शन है जिसके कारण वह बहुत अच्छा

Advertisement
MS Dhoni
MS Dhoni ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Mar 11, 2015 • 03:49 PM

नई दिल्ली, 11 मार्च (CRICKETNMORE) । भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने गेंदबाजों की तारीफ करते हुए कहा है कि यह गेंदबाजों का अच्छा प्रदर्शन है जिसके कारण वह बहुत अच्छा नेतृत्वकर्ता नजर आते हैं। आयरलैंड के खिलाफ पिछले मैच में 30 ओवर तक स्पिनरों ने जिम्मा संभाला। धोनी से जब पूछा गया कि जब वह अपने गेंदबाजी विकल्पों पर प्रयोग करते हैं तो क्या वह मानते हैं कि वह कप्तान के रूप में अपना सर्वश्रेष्ठ काम करते हैं। धोनी इस पर मुस्कराये और उन्होंने जवाब दिया, ‘‘नहीं. जब गेंदबाज अच्छी गेंदबाजी करते हैं तब मैं सर्वश्रेष्ठ होता हूं। ’’

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
March 11, 2015 • 03:49 PM

इसके बाद उन्होंने बताया कि जब आप रणनीति के हिसाब से चलते हैं तो फिर कप्तान का काम आसान कैसे हो जाता है। उन्होंने कहा, ‘‘इससे मेरा काम थोड़ा आसान हो जाता है क्योंकि आपके पास रणनीति होती है लेकिन जब तक इस पर अच्छी तरह से अमल नहीं किया जाता तब तक आप अच्छे कप्तान नजर नहीं आते। यह सब कुछ रणनीति पर अमल करने से जुड़ा है। आप दो स्लिप रख सकते हैं लेकिन यदि गेंदबाज पैड पर गेंदबाजी करता है तो यह अच्छा नहीं लगेगा। मेरा मानना है कि गेंदबाजों की तरफ से यह अहम अंतर पैदा हुआ है। वे रणनीति के अनुसार गेंदबाजी कर रहे हैं। ’’ 

Trending

उन्होंने कहा, ‘‘इसलिए जब वे फिर से टेस्ट सीरीज के लिये उपमहाद्वीप से बाहर जाएंगे तो उन्हें याद रहेगा कि उपमहाद्वीप के बाहर अधिकतर समय आपको अपनी लाइन और लेंथ पर कायम रहना होगा और इससे आपको फायदा मिलेगा। इससे निश्चित तौर पर हमारे लिये काफी कुछ बदलाव होगा। हमारे साथ जितनी भी समस्याएं जुड़ी हैं उनका समाधान हो जाएगा। ’’ भारतीय कप्तान ने कहा, ‘‘उम्मीद है कि उन्होंने जो कुछ सीखा है वे उस पर कायम रहेंगे।’’

Advertisement

TAGS
Advertisement