आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप के 26वें मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को इंग्लैंड के हाथों 8 विकेट की करारी शिकस्त झेलनी पड़ी। इस दौरान टीम की बल्लेबाजी बेहद ही कमजोर नजर आई और कप्तान फिंच के 44 रनों के अलावा कोई अन्य बल्लेबाज ज्यादा कुछ नहीं कर सका। ऑस्ट्रेलिया को मिली इस हार के बाद टीम के पूर्व दिग्गज लेग स्पिनर शेन वॉर्न ने एक बड़ा बयान दिया है।
वॉर्न ने ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी बल्लेबाज स्टीव स्मिथ को के बारे में बात करते हुए कहा है कि वह एक बेहतरीन बल्लेबाज है लेकिन उनकी जगह ऑस्ट्रेलिया की टी-20 टीम में नहीं बनती। बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ मैच में स्टीव स्मिथ 5 गेंदों में 1 रन बनाकर पवेलियन क्रिस जॉर्डन का शिकार बने।
अपने ऑफिशियल टि्वटर हैंडल से ट्वीट करते हुए वॉर्न ने लिखा,"यह काफी निराशाजनक सिलेक्शन था कि मार्श को बाहर का रास्ता दिखा दिखा दिया गया और मैक्सवेल पावरप्ले में बैटिंग करने चले आए। स्टोइनिस को आना चाहिए था। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से यह बेहद ही खराब तकनीक और रणनीति थी। मुझे स्मिथ बहुत पसंद है लेकिन वह टी-20 टीम में नहीं होने चाहिए। मार्श को होना चाहिए था।"
Disappointing selection from Australia leaving Marsh out & Maxwell batting in the power play (he should always come in after power play). Stoinis should have gone in. Poor strategy & tactics from the Aussies. I love Smith but he shouldn’t be in the T/20 team. Marsh has to be !!
— Shane Warne (@ShaneWarne) October 30, 2021