टीम में वापसी के साथ ही सुरेश रैना का ऐलान, ऐसा करने के बाद ही हुई टीम में वापसी
30 जनवरी, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। साउथ अफ्रीकी टीम के खिलाफ टी- 20 सीरीज के लिए सुरेश रैना का चयन भारतीय टीम में हो गया है। लगभग एक साल के बाद रैना एक बार फिर नीली जर्सी में दिखाई देगें। गौरतलब
30 जनवरी, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। साउथ अफ्रीकी टीम के खिलाफ टी- 20 सीरीज के लिए सुरेश रैना का चयन भारतीय टीम में हो गया है।
लगभग एक साल के बाद रैना एक बार फिर नीली जर्सी में दिखाई देगें। गौरतलब है कि सुरेश रैना कई दिनों से काफी मेहनत कर रहे थे। आखिर में खुद पर विश्वास करते हुए सुरेश रैना की भारतीय टीम में वापसी हो गई है। क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
Trending
आपको बता दें कि मुश्ताक अली टूर्नामेंट में रैना लाजबाव फॉर्म में दिखाई दिए हैं। इस टूर्नामेंट में रैना ने शानदार शतक भी जमाया है।
सुरेश रैना ने बंगाल के खिलाफ शानदार 126 रन की पारी खेली थी। इसके अलावा इस टूर्नामेंट में सुरेश रैना ने 314 रन बना लिए हैं।
ऐसे में रैना ने टीम में वापसी के बाद कहा है कि उन्होंने खुद पर से विश्वास कभी नहीं डाउन होने दिया। मैं हमेशा आने वाले अच्छे अवसर की तलाश में था। रैना ने हिन्दुस्तान टाइम्स से बात करते हुए कहा कि वो हमेशा अपनी बल्लेबाजी से ज्यादा से ज्यादा रन बनानें की कोशिश करते हैं।
सुरेश रैना ने जब आखिरी टी- 20 मैच भारत के लिए इंग्लैंड के खिलाफ खेला था तो उस मैच में भी रैना के बल्ले ने कमाल किया था और 45 गेंद पर 63 रन की पारी खेली थी।
क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
लेकिन इसके बाद सुरेश रैना टीम से बाहर हो गए थे। कई बार रैना के फिटनेस को लेकर भी बातें कही गई लेकिन उन्होंने खुद पर विश्वास बनाए रखा और अपनी फिटनेस के अलावा अपनी गेम पर भी काफी मेहनत करी।