Advertisement
Advertisement
Advertisement

VIDEO: मैथ्यू वेड के छक्के नहीं भूला पा रहे शाहीन अफरीदी, PSL में लेना चाहते हैं बदला

शाहीन अफरीदी मैथ्यू वेड को पीएसएल में क्लीन बोल्ड करके उनसे बदला लेना चाहते हैं। वेड ने अफरीदी को टी20 वर्ल्ड कप में लगातार तीन छक्के लगाकर मैच जीता था।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat December 18, 2022 • 13:54 PM
Cricket Image for VIDEO: मैथ्यू वेड के छक्के नहीं भूला पा रहे शाहीन अफरीदी, PSL में लेना चाहते हैं ब
Cricket Image for VIDEO: मैथ्यू वेड के छक्के नहीं भूला पा रहे शाहीन अफरीदी, PSL में लेना चाहते हैं ब (Shaheen Afridi)
Advertisement

साल 2021, पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी-20 वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा था। इस मैच में पाकिस्तान ने अच्छी पकड़ बना ली थी, लेकिन इसके बाद 19वें ओवर में मैथ्यू वेड ने शाहीन अफरीदी के खिलाफ एक के बाद एक लगातार तीन छक्के जड़कर मैच की पूरी कहानी बदलकर रख दी। शाहीन के लिए यह ओवर एक बुरे सपने जैसा था जिसे आज तक कोई भी पाकिस्तान फैन तक नहीं भूला सका है। इस घटना को शाहीन भी नहीं भूले हैं और हाल ही में यह एक बार फिर साबित हुआ।

दरअसल, पाकिस्तानी सुपर लीग का आगामी सीजन करीब है, ऐसे में ड्राफटिंग के जरिए खिलाड़ियों को चुना गया। इस दौरान मैथ्यू वेड को कराची किंग्स ने खरीदा जिसके बाद शाहीन अफरीदी से एक शख्स ने सवाल करते हुए कहा, 'कल ड्राफटिंग हुई और मैथ्यू वेड कराची किंग्स में आए। अब भले ही वह कराची के हैं, लेकिन वह हमें आपसे क्लीन बोल्ड आउट चाहिए। हमें तीन छक्कों का बदला चाहिए।'

Trending


इस सवाल को सुनकर शाहीन ने अपना बयान दिया। उन्होंने कहा, 'मैंने कल ही कह दिया था कि उसे (मैथ्यू वेड) ओपनर ही भेजना।' शाहीन के जवाब से साफ है कि वह मैथ्यू वेड को आउट करके अपने दिल पर लगे तीन छक्को के दर्द को कम करना चाहते हैं। इतना ही नहीं, इस सवाल को सुनकर पाकिस्तान के गन गेंदबाज़ हारिस रऊफ ने भी अपनी बात रखी। हारिस ने मुस्कुराते हुए कहा, 'जब कराची किंग्स ने मैथ्यू वेड को पिक किया तब शाहीन ने मुझसे कहा वह (मैथ्यू वेड) चाहते हैं कि वेड ओपनिंग आए और फिर हम देखते हैं इसको।'

Also Read: Roston Chase Picks Up His All-Time XI, Includes 3 Indians

बता दें कि पीएसएल में शाहीन अफरीदी लाहौर कलंदर्स की कप्तानी करते हैं। पिछले साल लाहौर ने मुल्तान की टीम को फाइनल मैच में हराकर खिताब जीता था। गौरतलब है कि बीता समय शाहीन के लिए बहुत अच्छा नहीं रहा है। पाकिस्तान का गन गेंदबाज़ लगातार चोटिल हो रहा है और टी20 वर्ल्ड कप में भी इंजर्ड होने के बाद से वह टीम का हिस्सा नहीं बन सके हैं। 


Cricket Scorecard

Advertisement