मुंबई, 12 दिसम्बर (CRICKETNMORE)। भारत के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए चौथे टेस्ट मैच में मिली हार के बाद इंग्लैंड के कप्तान एलिस्टर कुक ने कहा कि उनकी टीम को यह हार मौके गंवाने के कारण मिली है। कुक ने साथ ही टीम चयन को भी हार का जिम्मेदार बताया।
PHOTOS: ये हैं सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर्स, देखकर दिल धड़क जाएगा आपका
कुक ने माना कि उस विकेट पर जहां भारतीय स्पिनरों ने मैच में 19 विकेट लिए, उस पर चार तेज गेंदबाजों के साथ उतरना गलती थी। भारत की तरफ से इस मैच में कप्तान विराट कोहली (235), मुरली विजय (136) और जयंत यादव (104) की बेहतरीन पारियों के कारण बने 631 रन के सामने इंग्लैंड का पहली पारी का 400 रनों का स्कोर छोटा पड़ गया।
मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ ले रहे थे पंगा तो वहीं दूसरी ओर इस खिलाड़ी की नानी ले रही थी आखिरी सांसे
इंग्लैंड ने इन तीनों ही बल्लेबाजों को जीवनदान दिए थे और कुक के मुताबिक यही उनकी हार का बड़ा कारण रहा। विजय जब 45 रनों पर खेल रहे थे तभी जॉनी बेयरस्टो ने उन्हें स्टम्प करने का मौका गंवा दिया था। आदिल रशीद ने 68 के निजी स्कोर पर विराट कोहली का मुश्किल कैच छोड़ दिया था और जोए रूट ने जयंत यादव को आठ के निजी स्कोर पर स्लिप में जीवनदान दिया था। कुक ने मैच के बाद कहा, "हम बार-बार मौके गंवा रहे हैं। हां, हमारे पास एक और स्पिनर होना चाहिए था लेकिन इस टीम के साथ भी हम भारत को 400 रनों के भीतर आउट कर सकते थे, लेकिन हमने मौकों को भुनाया नहीं।"