भारत की एशिया कप जीत के बाद विराट कोहली को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो वनडे मैचों के लिए आराम दिया गया है लेकिन तीसरे मैच में वो वापसी करेंगे। इसके तुरंत बाद वर्ल्ड कप होना है और एक बार फिर से फैंस की निगाहें वर्ल्ड कप जीतने पर होंगी। विराट को लेकर अक्सर पूर्व क्रिकेटर्स कोई ना कोई बयान देते रहते हैं लेकिन इसी कड़ी में भारत के पूर्व खिलाड़ी संजय मांजरेकर ने एक बयान में कहा है कि विराट के लिए सचिनत तेंदुलकर के 51 टेस्ट शतकों तक पहुंचना बहुत मुश्किल होगा।
मांजरेकर ने हाल ही में ये भी बताया कि कैसे विराट कोहली मैदान पर रहना पसंद करते हैं, ठीक उसी तरह जैसे सचिन तेंदुलकर अपने खेल के दिनों में करते थे। मांजरेकर ने खेल पत्रकार विमल कुमार के यूट्यूब चैनल पर बोलते हुए कहा, "विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर के बीच एक समानता ये है कि वो दोनों क्रिकेट खेलना पसंद करते हैं। वो मैदान पर रहना चाहते हैं। वो बांग्लादेश के खिलाफ मैच के लिए टीम का हिस्सा नहीं थे, लेकिन फिर भी मैदान पर थे। मुझे नहीं लगता कि विराट कोहली शक्ति या नेतृत्व चाहते हैं।''
आगे बोलते हुए उन्होंने कहा, ''वो सिर्फ खेलना चाहते हैं और ऐसा लगता है कि उन्हें टीम का हिस्सा बनने में मजा आता है। उन्होंने बहुत लंबे समय तक टीम की कप्तानी की, इसलिए अधूरे सपने की कोई गुंजाइश नहीं है। टीम के साथ रहना, खिलाड़ियों के साथ यात्रा करना, मैदान पर जाना और जीत के क्षणों का हिस्सा बनना उनके लिए ताकत से ज्यादा महत्वपूर्ण है।"