भारत के खिलाफ मिली हार का कारण फाफ डुप्लेसी ने इसे बताया
आईसीसी विश्व कप-2019 में दक्षिण अफ्रीका का बुरा सफर खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। भारत ने बुधवार को दक्षिण अफ्रीका को छह विकेट से हरा दिया। इस मैच में भारत के गेंदबाजों और बल्लेबाजो ने कमाल की
आईसीसी विश्व कप-2019 में दक्षिण अफ्रीका का बुरा सफर खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। भारत ने बुधवार को दक्षिण अफ्रीका को छह विकेट से हरा दिया।
इस मैच में भारत के गेंदबाजों और बल्लेबाजो ने कमाल की बल्लेबाजी की। हर एक डिपार्टमेंट में भारतीय टीम साउथ अफ्रीकी टीम से आगे थी।
Trending
गौरतलब है कि साउथ अफ्रीकी कप्तान फाफ डु प्लेसी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था और यही पर साउथ अफ्रीकी मात खा गई।
मैच के शुरू में जिस तरह से जसप्रीत बुमराह ने अपनी गेंदबाजी से विरोधी बल्लेबाजों पर कहर बरपाया वो कमाल का रहा। बुमराह ने भले ही 2 विकेट लिए लेकिन शुरू में जिस घातक अंदाज के साथ गेंदबाजी की वो ही मैच का एक्स फैक्टर रहा।
मैच हारने पर फाफ डु प्लेसी ने सीधे तौर पर कहा कि भारत के गेंदबाजों ने कमाल की गेंदबाजी की। इसके साथ - साथ फाफ डु प्लेसी ने हार के लिए फील्डिंग के खराब स्तर को भी जिम्मेदार बताया।