वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से मिली हार के बाद अब भारतीय टेस्ट टीम में बदलाव होने की संभावना दिख रही है। इसी बीच भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर और कप्तान सौरव गांगुली ने हार्दिक पांड्या से टेस्ट क्रिकेट में वापसी करने की गुहार लगाई है। सौरव गांगुली का मानना है कि हार्दिक एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो इंग्लिश कंडीशन में भारतीय टीम के लिए तुरुप का इक्का साबित हो सकते हैं। यही वजह है दादा चाहते हैं कि हार्दिक टेस्ट क्रिकेट में वापसी करें।
सौरव गांगुली ने स्पोर्ट्स टुडे से बातचीत करते हुए कहा, 'मुझे उम्मीद है कि हार्दिक पांड्या ये सुन रहे होंगे। मैं चाहता हूं कि वो टेस्ट क्रिकेट खेलें और खासकर इन परिस्थितियों (इंग्लैंड) में उन्हें खेलना चाहिए।' इतना ही नहीं, सौरव गांगुली का यह भी मानना है कि भारत में टैलेंट की कमी नहीं हैं। घरेलू खिलाड़ी लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं।
इसका उदाहरण देते हुए दादा ने यशस्वी जायसवाल, रजत पाटीदार, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, और ऋतुराज गायकवाड़ का नाम लिया। पूर्व क्रिकेटर का कहना है कि इन युवाओं को मौका दिया जाना चाहिए ताकि वह अपना टैलेंट दुनिया को दिखा सके।