पाकिस्तान के अनुभवी तेज गेंदबाज़ हसन अली (Hasan Ali) ने इंडियन प्रीमियर लीग को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। दरअसल, हसन अली ने दुनिया के सामने ये माना है कि वो भी उन लाखों खिलाड़ियों में से एक हैं जो आईपीएल खेलना चाहते हैं, लेकिन एक पाकिस्तानी होने के कारण ऐसा नहीं कर पा रहे हैं। हसन अली ने पाकिस्तानी न्यूज चैनल समा टीवी के साथ बातचीत करते हुए अपने दिल की बात कही।
हसन अली से सवाल किया गया कि अगर आपको आईपीएल में खेलने का ऑफर दिया जाता है तो क्या आप वहां खेलना चाहेंगे? इस सवाल को सुनकर हसन ने बिना एक भी सेकेंड का समय गवाएं अपना दिल खोल दिया। उन्होंने कहा, 'ये एक अच्छा सवाल है। देखिए आईपीएल एक बहुत बड़ा टूर्नामेंट है। उनमें बहुत ग्लैमर और पैसा है। आईपीएल हर प्लेयर खेलना चाहता है।'
पाकिस्तानी खिलाड़ी ने अपनी बात आगे रखी और कहा कि आईपीएल तो हर प्लेयर खेलना चाहता है। लेकिन हम नहीं खेल पाते। मैं इसका कारण नहीं बताना चाहूंगा क्योंकि वो सब को पता है। तो हां, अगर मुझे मौका मिलेगा तो मैं आईपीएल जरूर खेलना चाहूंगा।' आपको बता दें कि हसन अली वो पहले पाकिस्तानी खिलाड़ी नहीं हैं, जिन्होंने आईपीएल खेलने की इच्छा रखी हो। इससे पहले भी कई पाकिस्तानी खिलाड़ी ऐसा कर चुके हैं, हालांकि भारत और पाकिस्तान के खराब रिश्तों के कारण बीसीसीआई पाकिस्तानी खिलाड़ियों के आईपीएल खेलने पर बैन लगा चुकी है।