Cricket Image for मैं किसी भी कीमत पर मौके को भुनाना चाहता था : दिल्ली कैपिटल्स के आलराउंडर अमन खान (Image Source: Google)
गुजरात टाइटंस के खिलाफ साहसिक बल्लेबाजी करने वाले दिल्ली के आलराउंडर अमन हकीम खान ने कहा है कि वह टीम साथी मिशेल मार्श के बीमार होने के कारण उन्हें मिले मौके को हर हाल में भुनाना चाहते थे।
अमन मंगलवार रात मुकाबले में गुजरात के खिलाफ जब बल्लेबाजी करने उतरे तब दिल्ली 23 रन पांच विकेट गंवाकर संघर्ष कर रही थी लेकिन उन्होंने 44 गेंदों पर 51 रन बनाकर टीम को संभाला जिससे दिल्ली 20 ओवर में 130/8 के लड़ने लायक स्कोर तक पहुंच सकी।
26 वर्षीय अमन को मैच शुरू होने से कुछ घंटे पहले अंतिम एकादश में मौका मिला और उन्होंने इस मौके को दोनों हाथों से भुनाते हुए प्रभावशाली पारी खेली।