Advertisement

शतकीय पारी खेलने वाले रोहित शर्मा ने पाक के खिलाफ फाइनल को लेकर दिया खास बयान

बर्मिघम, 15 जून।  आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी के दूसरे सेमीफाइनल में नाबाद शतकीय पारी खेल भारत को फाइनल में पहुंचाने वाले सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने कहा कि वह इस बड़े मैच में बड़ा स्कोर करने के लिए प्रतिबद्ध होकर उतरे थे।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma June 15, 2017 • 22:46 PM
रोहित शर्मा
रोहित शर्मा ()
Advertisement

बर्मिघम, 15 जून।  आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी के दूसरे सेमीफाइनल में नाबाद शतकीय पारी खेल भारत को फाइनल में पहुंचाने वाले सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने कहा कि वह इस बड़े मैच में बड़ा स्कोर करने के लिए प्रतिबद्ध होकर उतरे थे। रोहित की नाबाद 123 रनों की पारी के दम पर भारत ने गुरुवार को दूसरे सेमीफाइनल में बांग्लादेश को नौ विकेट से हरा दिया। बांग्लादेश ने भारत के सामने जीत के लिए 265 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसे मौजूदा विजेता ने एक विकेट खोकर 40.1 ओवर में हासिल कर लिया। 

अपनी शानदार शतकीय पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुने गए रोहित ने मैच के बाद कहा, "यह शानदार पारी थी, क्योंकि इससे जीत मिली। मैं पिछले दो मैचों से बड़ा स्कोर करने की कोशिश कर रहा था, लेकिन कर नहीं पाया। लेकिन आज प्रतिबद्ध होकर आया था।" रोहित ने शिखर धवन के साथ पहले विकेट के लिए 87 रनों की साझेदारी की और फिर कप्तान विराट कोहली के साथ तीसरे विकेट के लिए 178 रन जोड़ते हुए टीम को जीत दिलाई।  PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप

उन्होंने कहा, "विकेट काफी अच्छी थी। मैं अपने आप से कह रहा था कि मुझे देर तक बल्लेबाजी करनी है।"

 PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप

फाइनल में भारत का सामना चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से होगा। दोनों टीमें रविवार को आमने-सामने होंगी।  रोहित ने कहा, "हम शानदार क्रिकेट खेल रहे हैं। एक आखिरी रूकावट है। पाकिस्तान के खिलाफ हमें बड़ा मैच खेलना हैं।" कोहली के बारे में रोहित ने कहा, "उन्हें बल्लेबाजी करते हुए देख ऐसा लगा की वह काफी समय से बल्लेबाजी कर रहे थे। एक कप्तान के तौर पर वह शानदार हैं।"

Trending



Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS