Advertisement

टी-20 वर्ल्ड कप में भारत को होगी दिक्कत: गौतम गम्भीर

नई दिल्ली, 7 मार्च | भारत को आगामी टी-20 वर्ल्ड कप में खिताब का दावेदार माना जा रहा है लेकिन उसके लिए काफी समय तक खेल चुके सलामी बल्लेबाज गौतम गम्भीर को लगता है कि भारत को खिताब तक पहुंचने

Advertisement
टी-20 वर्ल्ड कप में भारत को होगी दिक्कत: गौतम गम्भीर
टी-20 वर्ल्ड कप में भारत को होगी दिक्कत: गौतम गम्भीर ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Mar 07, 2016 • 07:02 PM

नई दिल्ली, 7 मार्च | भारत को आगामी टी-20 वर्ल्ड कप में खिताब का दावेदार माना जा रहा है लेकिन उसके लिए काफी समय तक खेल चुके सलामी बल्लेबाज गौतम गम्भीर को लगता है कि भारत को खिताब तक पहुंचने में काफी दिक्कतों का सामना करना होगा और इसके लिए उसे अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा। भारत को विश्व कप के लिए आस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के साथ कठिन ग्रुप में रखा गया है।

एक टीवी चैनल द्वारा आयोजित कॉन्क्लेव में गम्भीर ने कहा कि न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका वर्ल्ड कप में चौंकाने वाला प्रदर्शन कर सकते हैं क्योंकि इन दोनों टीमो को कोई अभी ज्यादा तवज्जो नहीं दे रहा है।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
March 07, 2016 • 07:02 PM

इसके अलावा 2011 वर्ल्ड कप को याद करते हुए गंभीर ने बताया कि वो वक्त भारतीय क्रिकेट का सबसे शानदार वक्त था। इसके साथ- साथ इस कार्यक्रम में गंभीर से जब पुछा गया कि 2011 वर्ल्ड कप में आप किस मोटिवेशन के तहत खेल रहे थे तो गंभीर ने कहा की भारत की टीम की जर्सी पहनकर वर्ल्ड कप खेलना मेरे लिए सबसे बड़ा मोटिवेशन था। मैं वर्ल्ड कप अपने देश के लिए जीतना चाहता था। इस प्रोग्राम में गंभीर ने ये भी कहा कि सचिन तेंदुलकर के लिए नहीं मैं भारत के लिए वर्ल्ड कप जीतना चाहता था।

गम्भीर ने कहा, "टी-20 फॉरमेट में किसी बात का अंदाजा लगाना बहुत मुश्किल है। मैं दावे के साथ नहीं कह सकता कि भारत सेमीफाइनल में पहुंच पाएगा या नहीं। इस फॉरमेट में अगर आप गलती करते हैं तो वापसी के मौके बहुत कम होते हैं।" गम्भीर मानते हैं कि भारत ने काफी समय से न्यूजीलैंड के साथ नहीं खेला है और आस्ट्रेलिया हमेशा से एक कठिन टीम रही है। आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में किसी खास दिन किसी टीम को हराने की क्षमता है। भारत को शीर्ष-4 में पहुंचने के लिए अपना बेहतरीन खेल दिखाना होगा।

गम्भीर ने हालांकि यह मानने से इंकार किया कि भारत दूसरी टीमों से अधिक दबाव में होगा। बकौल गम्भीर, "हर टीम दबाव में होगी। यह नहीं है कि मेजबान होने के नाते हम पर ही अधिक दबाव होगा।"

Trending

Advertisement

TAGS
Advertisement