भारत के टेस्ट कप्तान विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए रवाना होने से पहले एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की और इस दौरान कुछ ऐसे खुलासे हुए जिनसे सोशल मीडिया पर फैंस बवाल काट रहे हैं। विराट ने वनडे की कप्तानी छीने जाने पर भी जवाब दिया।
इस दौरान कोहली ने बोलते हुए कहा कि उन्हें सिर्फ डेढ़ घंटे पहले ही पता चला कि उनकी वनडे कप्तानी छीनी जा रही है। विराट ने कहा, "टेस्ट के लिए चयन से डेढ़ घंटे पहले मुझसे संपर्क किया गया था। मुख्य चयनकर्ता ने मेरे साथ टेस्ट टीम के बारे में चर्चा की। कॉल समाप्त होने से पहले, मुझे बताया गया कि पांच चयनकर्ताओं ने फैसला किया है कि मैं वनडे में कप्तान नहीं हूं।"
इसके अलावा कोहली ने कहा कि जब उन्होंने T20I कप्तान के रूप में पद छोड़ने का फैसला किया था, तो इस बात को काफी अच्छे से संभाला गया था। वहीं, इसके अलावा कोहली ने रोहित शर्मा और खुद के बीच किसी भी तरह की खटास से इनकार कर दिया।