Advertisement
Advertisement
Advertisement

IPL 2020: सूर्यकुमार यादव ने आरसीबी के खिलाफ तूफानी पारी के बाद कहा, मैं मैच खत्म करना चाहता था

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ नाबाद 79 रनों की पारी खेलने वाले मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने कहा है कि उनकी सोच लंबे समय से मैच खत्म करने वाला खिलाड़ी बनने की थी और इस पर उन्होंने काम

IANS News
By IANS News October 29, 2020 • 10:54 AM
SuryaKumar Yadav vs RCB
SuryaKumar Yadav vs RCB (Image Credit: BCCI)
Advertisement

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ नाबाद 79 रनों की पारी खेलने वाले मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने कहा है कि उनकी सोच लंबे समय से मैच खत्म करने वाला खिलाड़ी बनने की थी और इस पर उन्होंने काम भी किया। बैंगलोर ने शेख जाएद स्टेडियम में खेले गए मैच में मुंबई के सामने 165 रनों की चुनौती रखी थी, जिसे मुंबई ने सूर्यकुमार की शानदार पारी के दम पर पांच विकेट खोकर हासिल कर लिया।

सूर्यकुमार को उनकी पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।

Trending


मैच के बाद सूर्यकुमार ने कहा, "मैं लंबे समय से मैच खत्म करने के बारे में सोच रहा था। मैं सोचा करता था कि यह कैसे किया जा सकता है। मुझे अपने खेल के बारे में पूरी तरह से पता होना चाहिए था और मैदान पर जाकर वैसा खेलना था। मेडिटेशन करने और अपने आप पर समय बिताने से मुझे काफी मदद मिली।"

सूर्यकुमार ने कहा कि उन्होंने लॉकडाउन के दौरान अपने खेल पर काफी मेहनत की।

उन्होंने कहा, "मैंने लॉकडाउन में अपने खेल पर काफी मेहनत की है। इससे पहले मैं लेग स्टम्प पर ज्यादा शॉट लगाता था। मुझे नंबर-3 का स्थान पसंद है लेकिन मैं मैच खत्म करना चाहता था। इसलिए मैं इस प्रयास से खुश हूं।"


Cricket Scorecard

Advertisement