Advertisement
Advertisement
Advertisement

8 गेंद में 22 रनों की तूफानी पारी के दौरान रविंद्र जडेजा क्या सोच रहे थे? मैच के बाद किया खुलासा

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) जिन्होंने रविवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ शानदार प्रदर्शन कर टीम को मैच जितवाया, का कहना है कि उन्होंने जो विकेट चटकाए उससे ज्यादा...

Advertisement
Cricket Image for I Was Thinking Whatever I Have Done In The Nets I Have To Repeat In The Match Says
Cricket Image for I Was Thinking Whatever I Have Done In The Nets I Have To Repeat In The Match Says (Image Source: BCCI)
IANS News
By IANS News
Sep 27, 2021 • 02:23 PM

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) जिन्होंने रविवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ शानदार प्रदर्शन कर टीम को मैच जितवाया, का कहना है कि उन्होंने जो विकेट चटकाए उससे ज्यादा महत्वपूर्ण थे जो रन उन्होंने बनाए। 

IANS News
By IANS News
September 27, 2021 • 02:23 PM

जडेजा ने शेख जाएद स्टेडियम में हुए मुकाबले में टीम को रोमांचक मैच में शानदार बल्लेबाजी कर जीत दिलाई। जडेजा ने महज आठ गेंदों में दो चौंको और दो छक्को के सहारे ताबड़तोड़ 22 रन बनाए और अंतिम गेंद तक चले मुकाबले में टीम को दो विकेट से जीत दिलाई।

Trending

जडेजा का मानना है कि पिछले कुछ दिनों में टेस्ट खेलने के बाद अब टी20 खेलना काफी कठिन है।

जडेजा ने कहा, "यह कठिन है, आप पांच महीने से लगातार टेस्ट खेल रहे हैं और आपको अचानक से अब सफेद गेंद क्रिकेट खेलना है। नेट्स में भी मेरे लिए थोड़ा कठिन हो रहा था। मैं अपने बैट स्विंग पर काम कर रहा था और मैच के दौरान मैं यही सोच रहा था कि जो भी मैने नेट्स के दौरान किया है वही मुझे यहां भी करना है।"

उन्होंने कहा, "मेरे विकेट की तुलना में 19वें ओवर में जो मैने रन बनाए वह ज्यादा महत्वपूर्ण रहे जिसके चलते हमें मैच जीतने में मदद मिली। सबने अच्छा खेल दिखाया। सलामी बल्लेबाजों ने हमें शानदार शुरूआत दिलाई जिसकी हमें जरुरत थी। एक टीम के रुप में बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों की भूमिका अहम होती है।" 

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

बता दें कि जडेजा ने प्रसिद्ध कृष्णा द्वारा डाले गए 19वें ओवर में जडेजा ने दो चौकों औऱ दो छक्कों की मदद से कुल 21 रन बनाए थे।

Advertisement

Advertisement