विराट कोहली (Virat Kohli) ने आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए मुकाबले में अपने ओडीआई करियर का 49वां शतक ठोका और महान बल्लेबाज़ सचिन तेंदुलकर के ODI क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। कोहली का ये शतक खास था, ऐसे में दुनियाभर से उन्हें खूब बधाइयां मिली। लेकिन इसी बीच श्रीलंकाई कप्तान कुसल मेंडिस ने विराट के शतक पर एक ऐसा बयान दिया था जिसे सुनकर सभी क्रिकेट फैंस हैरान रह गए थे।
दरअसल, यहां मेंडिस ने विराट के शतक के बाद एक पत्रकार के सवाल का जवाब देते हुए यह कह दिया था कि वो आखिर विराट कोहली को उनके शतक के लिए क्यों बधाइयां देंगे। विराट फैंस मेंडिस का ये बयान सुनकर काफी नाराज हुए, लेकिन अब मेंडिस ने सामने आकर अपने बयान के पीछे की वजह बताई है।
कुसल मेंडिस ने दुनिया को यह बताया है कि जब वह अपने मुकाबले कि लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस करने गए थे तब अचानक ही एक पत्रकार ने विराट के शतक पर सवाल कर दिया। मैं इस सवाल को समझ नहीं पाया इसलिए मैंने कहा कि आखिर मैं विराट को क्यों बधाई दूं? मुझे वहां समझ ही नहीं आया था कि मुझे क्या कहना चाहिए। और मुझे वो सवाल भी बिल्कुल समझ नहीं आया था।