8 नवंबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। भारत और इंग्लैंड के बीच पहले टेस्ट मैच का आगाज 9 नवंबर से राजकोट में होने वाला है। भारत और इंग्लैंड के बीच क्रिकेट फैन्स विराट कोहली और इंग्लैंड तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन के भिड़ंत को लेकर खासा दिलचस्पी दिखा रह है।
BREAKING: पहला टेस्ट मैच होगा रद्द्, बीसीसीआई का ऐलान
आपको बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ पिछले सीरीज में एंडरसन ने कोहली को काफी परेशान किया था। जेम्स एंडरसन और कोहली के भिड़ंत को लेकर पूर्व महान कप्तान सौरव गांगुली का एक बेहद ही बड़ा बयान आया है। एंडरसन के बारे में कोहली ने कहा है कि फिट होने के बावजूद मैं यदि टीम इंग्लैंड का कप्तान होता तो एंडकसन को अंतिम ग्यारह में जगह नहीं देता।
झटका: BCCI ने धोनी की जगह विराट कोहली को बनाया टी-20 कप्तान
गांगुली ने कहा कि एंडरसन अब पहले जैसे नहीं रहे जैसा हमने साल 2012 में देखा था। अभी मैंने एंडरसन को हाल ही में हुए टेस्ट सीरीज में खेलते हुए देखा लेकिन मुझे अब एंडरसन की गेंदबाजी में वो बात नजर नहीं आई।