अफगानिस्तान को लगा झटका, न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट से पहले Injured होकर बाहर हुआ धाकड़ बल्लेबाज़
अफगानिस्तान टीम को बड़ा झटका लगा है। टीम का एक स्टार बल्लेबाज़ चोटिल होने के कारण न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट मैच नहीं खेल पाएगा।
अफगानिस्तान क्रिकेट टीम (Afghanistan Cricket Team) को एक बड़ा झटका लगा है। दरअसल, न्यूजीलैंड के खिलाफ नोएडा में होने वाले एकमात्र टेस्ट मुकाबले से पहले टीम के स्टार सलामी बल्लेबाज़ इब्राहिम जादरान (Ibrahim Zadran) चोटिल होने के कारण टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं। इतना ही नहीं, वो साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज में भी टीम का हिस्सा नहीं होंगे।
अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने खुद इस खबर की पुष्टि की है। उन्होंने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से ट्वीट करके ये जानकारी दी। उन्होंने लिखा, 'अफगानिस्तान के शीर्ष क्रम के बल्लेबाज़ इब्राहिम जादरान अपने बाएं पैर के टखने में मोच के कारण न्यूजीलैंड के साथ होने वाले एकमात्र टेस्ट मैच और साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली 3 मैचों की वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं।' आपको बता दें कि अफगानिस्तान ने इब्राहिम जादरान की रिप्लेसमेंट की कोई जानकारी नहीं दी है।
Trending
गौरतलब है कि इब्राहिम जादरान का अचानक चोटिल हो जाना अफगानिस्तान टीम के लिए काफी बड़ा झटका है। ऐसा इसलिए क्योंकि वो सिर्फ टेस्ट के ही नहीं, बल्कि अफगानिस्तान के लिए तीन ही फॉर्मेट खेलते हैं। इब्राहिम जादरान अपने देश के लिए 7 टेस्ट की 14 इनिंग में लगभग 38 की औसत से अब तक 541 रन ठोक चुके हैं। इसके अलावा उन्होंने 33 वनडे और 44 टी20 इंटरनेशनल भी खेले हैं।
Injury Update
— Afghanistan Cricket Board (@ACBofficials) September 8, 2024
Afghanistan’s prolific top-order batter @IZadran18 has been ruled out of the upcoming one-off #AFGvNZ Test and the 3-match #AFGvSA ODI series due to an ankle sprain in his left leg.
Get well Soon, Ibra! #AfghanAtalan | #GloriousNationVictoriousTeam pic.twitter.com/bX337neBV1
बात करें अगर अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले टेस्ट की तो ये मैच इन दोनों ही टीमों के बीच होने वाला पहला टेस्ट मैच होगा। इस मुकाबले में अफगानिस्तान की अगुवाई हशमतुल्लाह शहीदी करेंगे, वहीं न्यूजीलैंड की कैप्टेंसी टिम साउदी के हाथों में होगी।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
न्यूजीलैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट के लिए अफगानिस्तान की टीम - अब्दुल मलिक, बहिर शाह, हशमतुल्लाह शहीदी (कप्तान), रियाज हसन, शम्सुर्रहमान, अजमतुल्लाह ओमरजाई, रहमत शाह, शाहिदुल्ला, अफसर जजई (विकेटकीपर), इकराम अली खिल (विकेटकीपर), खलील अहमद, निजत मसूद, कैस अहदम, जहिर खान, जिया उर रहमान।