Advertisement

IC vs GJG, Dream11 Prediction: रिकार्डो पॉवेल को बनाएं कप्तान, ये 4 गेंदबाज़ अपनी Dream Team में करें शामिल

लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2023 (LLC 2023) का 11वां मुकाबला इंडिया कैप्टिल्स और गुजरात जायंट्स के बीच गुरुवार 30 नवंबर को मोलाना आजाद स्टेडियम, जम्मू में खेला जाएगा।

Advertisement
IC vs GJG, Dream11 Prediction: रिकार्डो पॉवेल को बनाएं कप्तान, ये 4 गेंदबाज़ अपनी Dream Team में करे
IC vs GJG, Dream11 Prediction: रिकार्डो पॉवेल को बनाएं कप्तान, ये 4 गेंदबाज़ अपनी Dream Team में करे (IC vs GJG Dream11 Prediction)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Nov 29, 2023 • 02:48 PM

IC vs GJG, Dream11 Prediction: लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2023 (LLC 2023) का 11वां मुकाबला इंडिया कैप्टिल्स और गुजरात जायंट्स के बीच गुरुवार 30 नवंबर को मोलाना आजाद स्टेडियम, जम्मू में खेला जाएगा। इस मुकाबला में आप रिकार्डो पॉवेल पर दांव खेल सकते हैं।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
November 29, 2023 • 02:48 PM

रिकार्डो पॉवेल टूर्नामेंट में अब तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। वह अब तक 3 मैचों में 42 की औसत और 153.65 की स्ट्राइक रेट से 126 रन बना चुके हैं। इतना ही नहीं, पिछले मुकाबले में उन्होंने तूफानी अंदाज में शतक भी जड़ा था ऐसे में वह कप्तान के तौर पर एक अच्छी पिक होंगे। उपकप्तान के तौर पर आप एश्ले नर्स या रायद एमरिट को चुन सकते हो।

Trending

IC vs GJG Match Details:

दिन - गुरुवार, 30 नवंबर 2023
समय - 06:30 PM IST
वेन्यू - मोलाना आजाद स्टेडियम, जम्मू

IC vs GJG Pitch Report:

मोलाना आजाद स्टेडियम की पिच गेंदबाजों के लिए मददगार है। यहां बल्लेबाजी चुनौतीपूर्ण हो सकती है और यह हाई स्कोरिंग मैदान नहीं है। इस टूर्नामेंट में अब तक दोनों टीमों को संघर्ष करना पड़ा है। इसलिए, टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाज़ी करना चाहेगी।

IC vs GJG Where To Watch :

ये मुकाबला आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर इन्जॉय कर सकते हैं।

IC vs GJG, Dream11 Team Prediction

विकेटकीपर: बेन डंक
बल्लेबाज: क्रिस गेल, जैक कैलिस, रिचर्ड लेबी, कर्क एडवर्ड्स, रिकार्डो पॉवेल (कप्तान)
ऑलराउंडर: एश्ले नर्स (उपकप्तान)
गेंदबाज: श्रीसंथ, सुलेमान बनेन, रस्टी थेरॉन, रायद एमरिट

IC vs GJG Probable XIs

India Capitals : रिकार्डो पॉवेल, गौतम गंभीर (कप्तान), कर्क एडवर्ड्स, केविन पीटरसन, बेन डंक, एश्ले नर्स, रस्टी थेरॉन, इसुरु उडाना, के पी अप्पन्ना, प्रवीष तांबे, हेमिश बेनेट

Gujarat Giants : क्रिस गेल, जैक कैलिस (कप्तान), रिचर्ड लेबी, सीकूगे प्रसन्ना, ध्रुव रावल, रजत भाटिया, रायद एमरिट, एस श्रीसंथ, सरबजीत लड्डा, ईश्वर चौधरी, सुलेमान बेन

IC vs GJG Dream11 Prediction, Today Match IC vs GJG, Fantasy Cricket Tips, Dream11 Team, Playing XI, Pitch Report, Injury Update, Legends League Cricket 2023, LLC 2023, India Capitals vs Gujarat Giants

Also Read: Live Score

Disclaimer: यह Fantasy Team लेखक की समझ और विश्लेषण पर आधारित है। अपनी टीम बनाते समय उल्लेखित बिंदुओं पर विचार करें और ध्यान पूर्वक फैसला लें।

Advertisement

Advertisement