IC vs GJG, Dream11 Prediction: रिकार्डो पॉवेल को बनाएं कप्तान, ये 4 गेंदबाज़ अपनी Dream Team में करे (IC vs GJG Dream11 Prediction)
IC vs GJG, Dream11 Prediction: लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2023 (LLC 2023) का 11वां मुकाबला इंडिया कैप्टिल्स और गुजरात जायंट्स के बीच गुरुवार 30 नवंबर को मोलाना आजाद स्टेडियम, जम्मू में खेला जाएगा। इस मुकाबला में आप रिकार्डो पॉवेल पर दांव खेल सकते हैं।
रिकार्डो पॉवेल टूर्नामेंट में अब तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। वह अब तक 3 मैचों में 42 की औसत और 153.65 की स्ट्राइक रेट से 126 रन बना चुके हैं। इतना ही नहीं, पिछले मुकाबले में उन्होंने तूफानी अंदाज में शतक भी जड़ा था ऐसे में वह कप्तान के तौर पर एक अच्छी पिक होंगे। उपकप्तान के तौर पर आप एश्ले नर्स या रायद एमरिट को चुन सकते हो।
IC vs GJG Match Details: