VIDEO खिलाड़ियों ने मैच के दौरान की फीक्सिंग, आईसीसी ने उठाया कड़ा कदम
31 जनवरी नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। यूएई में खेेले गए एक मैच में खिलाड़ियों के द्वारा एक ऐसी हरकत की गई है जिसे देखकर आपको यकिन नहीं होगा। दुबई में खेले गए ऑल स्टार्स टी 20 लीग के दौरान बल्लेबाजी करने वाली टीम
31 जनवरी नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। यूएई में खेेले गए एक मैच में खिलाड़ियों के द्वारा एक ऐसी हरकत की गई है जिसे देखकर आपको यकिन नहीं होगा।
दुबई में खेले गए ऑल स्टार्स टी 20 लीग के दौरान बल्लेबाजी करने वाली टीम के हर एक बल्लेबाज जिस तरह से रन आउट और स्टंप हुए हैं उससे हर किसी को लग रहा है कि सभी बल्लेबाज जानबूझकर आउट हुए हैं। क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
Trending
ऐसे में आईसीसी इस मैच को लेकर जांच शुरू कर चुका है। आपको बता दें कि यह मैच शारजाह वॉरियर्स और दुबई स्टार के बीच खेला गया था।
हालांकि यह मैच मान्यता प्राप्त नहीं है लेकिन इसके बावजूद आईसीसी एंटी करप्शन यूनिट के जनरल मैनेजर एलेक्श मार्शल की निगरानी इसकी जांच शुरू हो चुकी है।
The ICC Anti-Corruption Unit is investigating a match from the Ajman All Stars League recently played in the UAE
— The Cricket Paper (@TheCricketPaper) January 30, 2018
Here’s some match footagepic.twitter.com/azU1Cr86e0