एशिया कप 2025 में भारत ने ग्रुप स्टेज में आसान जीत दर्ज कर सुपर 4 में जगह बना ली है। अब 21 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान एक बार फिर से आमने-सामने होंगे। इस मैच से पहले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने पाकिस्तान के ज़ख्मों पर नमक छिड़कते हुए एक बार फिर से एंडी पाइक्रॉफ्ट को इस मैच के लिए रेफरी बना दिया है।
दरअसल, पिछले हफ्ते हुए भारत-पाकिस्तान मैच के बाद भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तान के खिलाड़ी सलमान अली आगा से हाथ मिलाने से इनकार कर दिया था। इस घटना ने विवाद खड़ा कर दिया और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने इसे खेल भावना के खिलाफ करार दिया। पीसीबी ने इसके बाद आईसीसी को पत्र लिखकर मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट को टूर्नामेंट से हटाने की मांग की। साथ ही भारत के व्यवहार का विरोध जताने के लिए पाकिस्तान ने अपने कप्तान को पोस्ट-मैच प्रेजेंटेशन में नहीं भेजा। लेकिन आईसीसी ने पीसीबी की मांग मानने से साफ इनकार कर दिया।
आईसीसी ने पाइक्रॉफ्ट को टूर्नामेंट से तो क्या हटाना था बल्कि भारत-पाकिस्तान सुपर 4 मैच के लिए भी उन्हें ही मैच रेफरी नियुक्त कर दिया है। यही नहीं, संयुक्त अरब अमीरात के खिलाफ पाकिस्तान के पिछले मैच में भी पाइक्रॉफ्ट रेफरी रहे थे और उस समय भी किसी नियम का उल्लंघन सामने नहीं आया।