कोरोनावायरस के बीच हुई ICC की बैठक, सौरव गांगुली को बीसीसीआई के प्रतिनिधि के रूप में चुना गया
दुबई, 27 मार्च| अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) बोर्ड ने शुक्रवार को टेलीकॉन्फ्रेंस के जरिए अपनी बैठक की और कुछ अहम मुद्दों पर चर्चा की। कोरोनावायरस के कारण यह बैठक टैलीकॉन्फ्रेंसिंग के जरिए करनी पड़ी। आईसीसी के...
दुबई, 27 मार्च| अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) बोर्ड ने शुक्रवार को टेलीकॉन्फ्रेंस के जरिए अपनी बैठक की और कुछ अहम मुद्दों पर चर्चा की। कोरोनावायरस के कारण यह बैठक टैलीकॉन्फ्रेंसिंग के जरिए करनी पड़ी। आईसीसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मनु साहने ने कहा, "हम अपनी व्यवसायिक गतिविधियां जारी रखेंगे जो हमें इस तेजी से बदलते समय में हालात के अनुकूल बनाए रखेगी।"
उन्होंने कहा, "आईसीसी प्रबंधन आईसीसी कार्यक्रमों को लेकर अपनी आपात रणनीति जारी रखेगी और इस महामारी की स्थिति में अपने साथियों के साथ मिलकर सभी तरह के विकल्पों पर काम करेगा।"
Trending
आईसीसी बोर्ड ने बीसीसीआई प्रतिनिधि के तौर पर इसके नए अध्यक्ष सौरव गांगुली का स्वागत किया।
वहीं हाल ही में खत्म हुए महिला टी-20 वर्ल्ड कप के लिए आस्ट्रेलिया और आयोजन समिति का शुक्रिया अदा किया।
बोर्ड ने साथ ही इंग्लैंड में हुए वनडे वर्ल्ड कप के वित्तीय खातों के साथ-साथ 2019 के वित्तीय दस्तावेजों को मंजूरी दे दी।