Advertisement
Advertisement
Advertisement

Tahlia McGrath: कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में जीता था गोल्ड, यूं बनीं टी20I क्रिकेटर ऑफ द ईयर

ताहलिया मैक्ग्रा ने अक्टूबर 2021 में ही टी20 इंटरनेशन क्रिकेट में डेब्यू किया था। ऐसे में 1 साल में ही उन्हें आईसीसी वुमेन्स टी20I क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुना जाना काफी ज्यादा गर्व की बात है।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma January 26, 2023 • 10:59 AM
Cricket Image for Icc Awards Tahlia Mcgrath And Suryakumar Yadav T20 Cricketer Of The Year
Cricket Image for Icc Awards Tahlia Mcgrath And Suryakumar Yadav T20 Cricketer Of The Year (Tahlia McGrath)
Advertisement

टी20 फॉर्मेट के नए सिंकदर सूर्यकुमार यादव को आईसीसी मेन्स टी20I क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुना गया है। सूर्युकमार यादव के अलावा महिला खिलाड़ियों में ये पुरस्कार ऑस्ट्रेलिया की हरफमनमौला खिलाड़ी ताहलिया मैक्ग्रा ने हासिल किया है। सूर्यकुमार यादव के बारे में सभी क्रिकेटिंग फैंस बात कर रहे हैं लेकिन, ताहलिया मैक्ग्रा का नाम कहीं छिप सा गया है। इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपके साथ ताहलिया मैक्ग्रा से जुड़ी सारी जानकारी डिटेल में शेयर करेंगे।

ताहलिया मैक्ग्रा ने अक्टूबर 2021 में ही टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था। ऐसे में 1 साल में ही उन्हें आईसीसी वुमेन्स टी20I क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुना जाना काफी ज्यादा गर्व की बात है। ताहलिया मैक्ग्रा ने इस साल ना केवल बल्ले से बल्कि गेंद से भी अपनी छाप छोड़ी है। साल 2022 में ताहलिया मैक्ग्रा ने 16 मैच में 62.14 की औसत से 435 रन बनाने के अलावा 13 विकेट भी झटके हैं।

Trending


ताहलिया मैक्ग्रा अगस्त 2022 में आईसीसी वुमेन्स प्लेयर ऑफ द मंथ भी रही थीं। कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में गोल्ड मेडल जीतने वालीं  ताहलिया मैक्ग्रा मौजूदा समय में आईसीसी वुमेन्स टी20 बल्लेबाजी रैंकिंग में टॉप पर हैं। ताहलिया मैक्ग्रा ने ये खिताब स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana), पाकिस्तान की ऑलराउंडर निदा डार (Nida Dar) और न्यूजीलैंड की कप्तान सोफी डिवाइन (Sophie Devine) को हराकर प्राप्त किया है।

Also Read: क्रिकेट के अनसुने किस्से

वहीं अगर सूर्यकुमार यादव की बात करें तो इस खिलाड़ी ने साल 2022 में कुल 31 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। सूर्यकुमार यादव ने 187 से ज्यादा स्ट्राइक रेट और 46 से ज्यादा औसत के साथ बल्लेबाजी करते हुए इस साल 1164 रन बनाए। सूर्यकुमार यादव मौजूदा समय में टी20 इंटरनेशनल में नंबर 1 रैंकिग पर काबिज हैं।


Cricket Scorecard

Advertisement