Advertisement

ICC ने चुने Best 5 खिलाड़ी, जो टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में मचा सकते हैं धमाल

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने भारत के करिश्माई मध्य क्रम के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) सहित पांच खिलाड़ियों को चुना है जिनके लिए उसे उम्मीद है कि वे ऑस्ट्रेलिया में 16 अक्टूबर से होने वाले टी-20...

Advertisement
ICC ने चुने Best 5 खिलाड़ी, जो टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में मचा सकते हैं धमाल
ICC ने चुने Best 5 खिलाड़ी, जो टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में मचा सकते हैं धमाल (Image Source: Google)
IANS News
By IANS News
Oct 01, 2022 • 01:57 PM

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने भारत के करिश्माई मध्य क्रम के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) सहित पांच खिलाड़ियों को चुना है जिनके लिए उसे उम्मीद है कि वे ऑस्ट्रेलिया में 16 अक्टूबर से होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप में चमकेंगे।

IANS News
By IANS News
October 01, 2022 • 01:57 PM

सूर्यकुमार इस वर्ष भारत के लिए टी 20 में सनसनीखेज प्रदर्शन कर रहे हैं और ऑस्ट्रेलिया में होने वाले वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा की भारतीय टीम की सबसे बड़ी उम्मीद होंगे।

Trending

सूर्य के लिए यूएई में पिछले वर्ष हुआ टी-20 वर्ल्ड कप भूलने वाला वर्ल्ड कप रहा था। वह सिर्फ चार मैचों में खेले थे और तीन पारियों में 42 रन ही बना पाए थे लेकिन इस साल उन्होंने कमाल का प्रदर्शन किया है और आईसीसी टी-20 रैंकिंग में वर्ल्ड के नंबर दो बल्लेबाज बन गए हैं।

सूर्यकुमार ने इस साल 40.66 के औसत और 180.29 के स्ट्राइक रेट से 732 रन बनाये हैं और शिखर धवन से आगे निकलकर एक कैलेंडर वर्ष में सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। शिखर ने 2018 में 689 रन बनाये थे।

Also Read: Live Cricket Scorecard

आईसीसी ने सूर्यकुमार के अलावा ऑस्ट्रेलिया के ओपनर डेविड वार्नर, श्रीलंका के आलराउंडर वनिंदू हसारंगा इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर और पाकिस्तान के ओपनर मोहम्मद रिजवान को चुना है जिनके लिए उसे उम्मीद है कि वे वर्ल्ड कप में अपनी छाप छोड़ेंगे।
 

Advertisement

Advertisement