19 जून, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। मीडिया रिपॉर्ट्स के अनुसार यह खबर जोर पकड़ रह है कि आईसीसी वनडे क्रिकेट के फॉर्मेट में बड़ा बदलाव करने वाला है। खबरे की माने तो आईसीसीरी वनडे क्रिकेट में आने वाले समय में 13 देशों की टीमों के साथ एक लीग शुरु करनी वाली है जो साल 2019 में आयोजित किया जा सकता है। आईसीसी इस लीग के आधार पर दुनिया की टॉप 13 टीमें एक दूसरे के खिलाफ 3 मैचों की अपने घर या विदेश में खेलेगी।
इस योजना के तहत इस लीग में 10 टेस्ट खेलने वाली टीम होगी और साथ ही अफगानिस्तान और आयरलैंड के साथ एक एसोसिएट टीम को इस लीग के साथ जोड़ेगी। खबर में ये भी बात सामने आ रही है कि नेपाल जैसे देश को टीम इस लीग में शामिल किया जा सकता है।
गौरतलब है कि वनडे क्रिकेट से भी दर्शकों की दिलचस्पी कम होती जा रही है खासकर द्विपक्षीय सीरीज में आईसीसी को उतने दर्शक नहीं मिल पा रहे हैं जितनी पहले के दिनों में मिला करते थे जो आईसीसी के लिए बड़ा सिर- दर्द साबित हो गया था।