आईसीसी चेयरमैन एन श्रीनिवासन ने नेपाल और युगांडा को दी बधाई
आईसीसी के चेयरमैन एन श्रीनिवासन ने नेपाल और युगांडा को अगले साल 17 से 24 जनवरी
नई दिल्ली, 31 अक्टूबर (हि.स.) । आईसीसी के चेयरमैन एन श्रीनिवासन ने नेपाल और युगांडा को अगले साल 17 से 24 जनवरी के बीच नामिबिया में होने वाली विश्व क्रिकेट लीग डिवीजन दो के लिये क्वालीफाई करने पर बधाई दी है। श्रीनिवासन ने कहा, ‘‘फाइनल में पहुंची दोनों टीमों ने पिछले सप्ताह लगातार अच्छा प्रदर्शन किया और वे आगे बढ़ने की हकदार थी। उनके प्रदर्शन से एसोसिएटेड और एफिलिएट देशों में क्रिकेट के मजबूत स्तर का पता चलता है। मैं दोनों टीमों को उनकी उपलब्धियों के लिये बधाई देता हूं।"
उन्होंने कहा, ‘‘नेपाल और युगांडा ने अब आईसीसी विश्व क्रिकेट लीग डिवीजन दो के लिये क्वालीफाई कर लिया है जो कि आईसीसी इंटरकांटिनेंटल कप और 50 ओवरों के आईसीसी विश्व क्रिकेट लीग चैंपियनशिप में जगह बनाने के लिये आखिरी टूर्नामेंट है। एसोसिएट और एफिलिएट सदस्यों के लिये आईसीसी इंटरकांटिनेंटल कप से टेस्ट क्रिकेट का रास्ता साफ करने के हाल के फैसले के बाद ये दोनों टीमें टेस्ट क्रिकेट की तरफ अगला कदम बढ़ा रही हैं और मैं उन्हें शुभकमानाएं देता हूं।"
Trending
गौरतलब है कि नेपाल और युगांडा ने कुआलालम्पुर में आईसीसी विश्व क्रिकेट लीग डिवीजन तीन के फाइनल में पहुंचकर डिवीजन दो के लिये क्वालीफाई किया। नेपाल ने फाइनल में युगांडा को 62 रन से हराया और ये दोनों टीमें अब डिवीजन दो में नामीबिया, कनाडा, कीनिया और नीदरलैंड के साथ खेलेंगी।
हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/गोविन्द