Advertisement

OMG: अनुराग ठाकुर ने ICC अध्यक्ष शशांक मनोहर की ली क्लास, लगाया ये भयंकर आरोप

10 सितंबर, ग्रेटर नोएडा (CRICKETNMORE)। बीसीसीआई के अध्यक्ष अनुराग ठाकुर ने इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) के अध्यक्ष शशांक मनोहर पर जमकर बरसे और उन्हें खूब खरीखोटी सुनाई। उन्होंने कहा कि शशांक मनोहर बीसीसीआई के हितों के खिलाफ काम कर रहे

Advertisement
OMG: अनुराग ठाकुर ने ICC अध्यक्ष शशांक मनोहर की क्लास, लगाया ये भयंकर आरोप
OMG: अनुराग ठाकुर ने ICC अध्यक्ष शशांक मनोहर की क्लास, लगाया ये भयंकर आरोप ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Sep 10, 2016 • 10:55 PM

10 सितंबर, ग्रेटर नोएडा (CRICKETNMORE)। बीसीसीआई के अध्यक्ष अनुराग ठाकुर ने इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) के अध्यक्ष शशांक मनोहर पर जमकर बरसे और उन्हें खूब खरीखोटी सुनाई। उन्होंने कहा कि शशांक मनोहर बीसीसीआई के हितों के खिलाफ काम कर रहे हैं। रोहित शर्मा के 264 रन के रिकॉर्ड को तोड़ने से चुका यह बल्लेबाज

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
September 10, 2016 • 10:55 PM

तीखा हमला करते हुए ठाकुर ने कहा कि जब बीसीसीआई को शशांक मनोहर की सबसे ज्यादा जरूरत थी वह उसे डूबते हुए जहाज की तरह छोड़कर चले गए। ग्रेटर नोएडा में इंडिया ब्लू और इंडिया रेड के बीच खेले जा रहे दिलीप ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले के दौरान मीडिया से बात करते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा “बोर्ड के ज्यादातर सदस्यों को लगता है कि मनोहर उस समय बीसीसीआई को छोड़कर गए जिस समय उनकी सबसे ज्यादा जरूरत थी। PHOTOS: देखिए भारत के 5 सबसे रोमांटिक क्रिकेटर जोड़ी

Trending

जब बीसीसीआई की उनकी सबसे ज्यादा जरूरत थी तब वह मदद के लिए आगे नहीं आए। उन्होंने आगे कहा वह आज जो भी हैं वो बीसीसीआई की बदौलत हैं और अब वह भारतीय क्रिकेट के हितों के खिलाफ काम कर रहे है, "

मैं आज बोर्ड के अन्य सदस्यों की भावना को आपसे शेयर कर रहा हूं। जब बीसीसीआई को शशांक मनोहर की सबसे ज्यादा जरूरत थी वह उसे डूबते हुए जहाज की तरह छोड़कर चले गए। उनसे हम सबको बड़ी आशा थी।’ उन्होंने कहा, ‘जब बोर्ड को अध्यक्ष के रूप में मनोहर की जरूरत थी (सुप्रीम कोर्ट में कानूनी लड़ाई के दौरान) तो वह बोर्ड को बीच में छोड़कर चले गए।OMG: मैक्सवेल ने टी- 20 में रचा ये गजब रिकॉर्ड, पहली बार टी- 20 में किया ये हैरत भरा कारनामा

इसले अलावा ठाकुर ने आईसीसी द्वारा 2017 चैंपियंस ट्रॉफी के लिए इंग्लैंड को दिए जाने वाले 13.5 करोड़ की राशि पर बीसीसीआई द्वारा की गई आपत्ति को भी सही ठहराया। उन्होंने कहा कि इंग्लैंड को 20 दिनों में तीन वैन्यू पर 15 मैचों का आयोजन करना है जबकि भारत ने 8 मार्च से 2 अप्रैल तक चले टी-20 वर्ल्ड कप ( पुरूष और महिला) में 8 वैन्यू पर कुल 58 मैच खिलाए थे। उन्होंने कहा की भारतीय बोर्ड को यह जाननें का अधिकार है कि हमारे साथ फाइनेंशिय मामले में ऐसा क्यों किया गया। OMG: न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम की घोषणा, यह दिग्गज खिलाड़ी टीम से बाहर

आईसीसी ने इसके लिए बीसीसीआई को करीब साढ़े चार करोड़ डॉलर की राशि दी थी जबकि इंग्लैंड को इससे कई छोटे टूर्नामेंट के लिए तीन गुना ज्यादा बजट दिया जा रहा है। दिलिप ट्रॉफी फाइनल: चेतेश्वर पुजारा ने लिखा नया इतिहास, पहले दिन इंडिया ब्लू ने 362/3

ठाकुर ने आरोप लगाया कि मनोहर बीसीसीआई के समर्थन से क्रिकेट जगत में सुरक्षित जगह ढूंढ रहे थे। उन्होंने कहा, लोगों को समझना होगा कि जब आईसीसी का संविधान बदला गया (बिग थ्री को खत्म करना) तो मनोहर बीसीसीआई अध्यक्ष थे। उन्हें सदस्यों को विश्वास में लेना चाहिए था। लेकिन तब वह क्रिकेट जगत में अपने लिए जगह ढूंढ रहे थे।

Advertisement

TAGS
Advertisement