10 सितंबर, ग्रेटर नोएडा (CRICKETNMORE)। बीसीसीआई के अध्यक्ष अनुराग ठाकुर ने इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) के अध्यक्ष शशांक मनोहर पर जमकर बरसे और उन्हें खूब खरीखोटी सुनाई। उन्होंने कहा कि शशांक मनोहर बीसीसीआई के हितों के खिलाफ काम कर रहे हैं। रोहित शर्मा के 264 रन के रिकॉर्ड को तोड़ने से चुका यह बल्लेबाज
तीखा हमला करते हुए ठाकुर ने कहा कि जब बीसीसीआई को शशांक मनोहर की सबसे ज्यादा जरूरत थी वह उसे डूबते हुए जहाज की तरह छोड़कर चले गए। ग्रेटर नोएडा में इंडिया ब्लू और इंडिया रेड के बीच खेले जा रहे दिलीप ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले के दौरान मीडिया से बात करते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा “बोर्ड के ज्यादातर सदस्यों को लगता है कि मनोहर उस समय बीसीसीआई को छोड़कर गए जिस समय उनकी सबसे ज्यादा जरूरत थी। PHOTOS: देखिए भारत के 5 सबसे रोमांटिक क्रिकेटर जोड़ी
जब बीसीसीआई की उनकी सबसे ज्यादा जरूरत थी तब वह मदद के लिए आगे नहीं आए। उन्होंने आगे कहा वह आज जो भी हैं वो बीसीसीआई की बदौलत हैं और अब वह भारतीय क्रिकेट के हितों के खिलाफ काम कर रहे है, "