आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज़ कल यानि 19 फरवरी से होने जा रहा है। इस टूर्नामेंट से पहले, आधिकारिक प्रसारक स्टार स्पोर्ट्स ने सभी भाषाओं के कमेंटेटर्स का ऐलान भी कर दिया है। सितारों से सजा कमेंट्री पैनल ऑनलाइन प्लेटफॉर्म JioHotstar पर भी अपनी आवाज़ देगा। इस टूर्नामेंट के लिए कई पाकिस्तानी दिग्गज भी कमेंट्री करते हुए नजर आएंगे।
इस आईसीसी टूर्नामेंट में आठ टीमें हैं जिन्हें दो ग्रुप्स में विभाजित किया गया है। भारत, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश को ग्रुप ए में रखा गया है, जबकि ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, अफगानिस्तान और साउथ अफ्रीका ग्रुप बी में हैं। भारत अपने सभी ग्रुप मैच दुबई में खेलेगा और अगर वो क्वालीफाई करते हैं तो सेमीफाइनल और फाइनल भी दुबई में ही खेलेंगे। ऐसा इसलिए है क्योंकि BCCI ने भारतीय सरकार के दिशा-निर्देशों के कारण टीम इंडिया को पाकिस्तान भेजने से इनकार कर दिया है।
वहीं, JioStar ने कहा है कि वो स्टार स्पोर्ट्स और स्पोर्ट्स18 प्लेटफॉर्म पर विभिन्न भाषाओं में मैचों का प्रसारण करेगा। अंग्रेजी के अलावा, हिंदी, तमिल, तेलुगु और कन्नड़ में भी कवरेज की पेशकश की जाएगी, जिससे विविध दर्शकों तक व्यापक पहुंच सुनिश्चित होगी। आईसीसी टूर्नामेंट के इतिहास में पहली बार, JioHotstar पर डिजिटल प्रसारण में नौ भाषाओं में 16 फीड शामिल होंगे। इन भाषाओं में अंग्रेजी, हिंदी, मराठी, हरियाणवी, बंगाली, भोजपुरी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ भी शामिल हैं।