मुंबई, 07 अगस्त (हि.स.) । भारतीय फिरकी गेंदबाज रविंद्र जडेजा और इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन के बीच हुए कथिथ विवाद में एंडरसन को सभी आरोपो से बरी करने के मामले में संजय पटेल ने आईसीसी की आईसीसी आचार संहिता में बदलाव को आवश्यक कहा है। उन्होंने सभांवित बदलावो के लिए आचार संहिता प्रक्रिया पर गौर करना शुरु कर दिया है कि बदलाव कहा जरुरी है।
रविंद्र जडेजा और एंडरसन मामले में एंडरसन पर उचित कार्यवाही न होना। साथ ही बीसीसीआई का सीधे तौर पर आईसीसी के फैसलो पर अपना मत नहीं रख पाना भारतीय क्रिकेट बोर्ड को काफी खटक रहा है। ऐसे में बोर्ड सचिव संजय पटेल ने कहा कि मुझै लगता है कि आईसीसी की आचार संहिता में बदलाव किया जाना चाहिये। फिलहाल बीसीसीआई न्यायिक आयुक्त के फैसले के खिलाफ अपील नहीं कर सकता। इस मामले में अपील सिर्फ आईसीसी कर सकता है। यह प्रक्रिया में बड़ी खामी है। उन्होंने कहा कि मैने अपने वकीलों से समूची आचार संहिता प्रक्रिया पर गौर करने और यह पता लगाने के लिये कहा है कि इसमें कहां सुधार किये जा सकते हैं। एक बार यह होने के बाद मैं आईसीसी को ईमेल भेजकर उन सुझावों पर विचार करने के लिये कहूंगा। फिलहाल आईसीसी की कोई बैठक निर्धारित नहीं है। पटेल ने कहा कि मैं वीडियो फुटेज के अभाव के बारे में भी लिखूंगा और जोर दूंगा कि इसका दोहराव ना हो।
यह खेल के अच्छे प्रशासन के लिये है। यह घटना भारत और इंग्लैंड के बीच नाटिंघम में पिछले महीने हुए पहले टेस्ट में लंच ब्रेक की है। भारतीयों का आरोप है कि एंडरसन ने जडेजा को धक्का दिया और अपशब्द कहे जबकि इंग्लैंड ने जडेजा पर आरोप लगाये। मैच रैफरी डेविड बून ने जडेजा पर जुर्माना लगाया था जिसके खिलाफ भारत ने अपील की और न्यायिक आयुक्त ने जडेजा को खिलाडियों की आचार संहिता के उल्लंघन का दोषी नहीं पाया। उन्होंने सबूतों के अभाव में एंडरसन को भी दोषमुक्त करार दिया जिस पर कुछ मैचो का प्रतिबंध लगने की आशंका थी।