लंदन, 3 जून | अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की क्रिकेट समिति ने शुक्रवार को टेस्ट क्रिकेट के लिए तैयार की जा रही पिचों को लेकर चिंता जाहिर की है, जो मुख्यता मेजबान टीम को ध्यान में रखकर बनाई जाती हैं। अनिल कुंबले के नेतृत्व वाली समिति ने विवादित डिसीजन रिव्यू सिस्टम (डीआरएस) पर भी चर्चा की। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) द्वारा इस प्रणाली का विरोध किए जाने के बाद यह आईसीसी के लिए काफी समय सिरदर्द बना हुआ है।
आईसीसी ने बयान जारी कर कहा, "समिति ने टेस्ट मैचों में तैयार की जा रहीं पिचों पर भी अपनी चिंता जाहिर की है। समिति ने खासकर मेजबान देश द्वारा अपनी टीम के मुताबिक पिच बनाने पर चिंता व्यक्त की है।"
बयान में बताया गया है, "एमआईटी इंजीनियरों ने डीआरएस प्रणाली की मौजूदा तकनीक को लेकर समिति को अपनी रिपोर्ट पेश की है और कहा है कि वह इसको लेकर विस्तृत रिपोर्ट आने वाले दिनों में पेश करेंगे।"