आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) का पहला सेमीफाइनल बुधवार (15 नवंबर) को भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच खेला जाएगा। वहीं इस टूर्नामेंट का दूसरा सेमीफाइनल गुरुवार (16 नवंबर) को साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया (SA vs AUS) के बीच होगा। ऐसे में अब फैंस के मन में ये सवाल है कि आखिर इन सेमीफाइनल मैच में बारिश हो जाए और मुकाबले ना हो पाए तो आखिर क्या होगा? अगर आपके मन में भी यही सवाल है तो आपको बता दें कि आईसीसी ने सेमीफाइनल और फाइनल के लिए रिजर्व डे की घोषणा कर दी है।
यानी अब अगर सेमीफाइनल और फाइनल मैच बारिश के कारण अपने निर्धारित दिन पर पूरे नहीं हो पाते तो ऐसे में रिजर्व डे पर ये मैच पूरे करवाए जाएंगे जैसा कि साल 2019 के विश्व कप में भारत और न्यूजीलैंड मैच में देखने को मिला था। यह भी जान लीजिए कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला सेमीफाइनल मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्व कप 2023 का दूसरा सेमीफाइनल कोलकाता के इडेन गार्डेंस स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मेगा इवेंंट का फाइनल अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टटेडियम में रविवार (19 नवंबर) को होगा।
भारत की विश्व कप टीम - रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रविंद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, रविचंद्रन अश्विन, ईशान किशन, प्रसिद्ध कृष्णा, सूर्यकुमार यादव।