Advertisement
Advertisement
Advertisement

स्मिथ, वार्नर को वर्ल्ड कप में दी जाएगी बड़ी जिम्मेदारी, ऑस्ट्रेलियाई कोच का बयान

ब्रिस्बेन, 3 मई| आस्ट्रेलिया के मुख्य कोच जस्टिन लैंगर ने कहा है कि स्टीवन स्मिथ और डेविड वार्नर को विश्व कप के दौरान टीम के अंदर ही कुछ जिम्मेदारियां दी जाएंगी। आस्ट्रेलिया ने विश्व कप से पहले अपने ट्रैनिंग सीजन

Advertisement
स्मिथ, वार्नर को वर्ल्ड कप में दी जाएगी बड़ी जिम्मेदारी, ऑस्ट्रेलियाई कोच का बयान Images
स्मिथ, वार्नर को वर्ल्ड कप में दी जाएगी बड़ी जिम्मेदारी, ऑस्ट्रेलियाई कोच का बयान Images (Twitter)
Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
May 03, 2019 • 07:18 PM

ब्रिस्बेन, 3 मई| आस्ट्रेलिया के मुख्य कोच जस्टिन लैंगर ने कहा है कि स्टीवन स्मिथ और डेविड वार्नर को विश्व कप के दौरान टीम के अंदर ही कुछ जिम्मेदारियां दी जाएंगी।

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
May 03, 2019 • 07:18 PM

आस्ट्रेलिया ने विश्व कप से पहले अपने ट्रैनिंग सीजन का आगाज किया है। वार्नर और स्मिथ एक साल बाद टीम में आ रहे हैं। 

क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू की रिपोर्ट के मुताबिक, स्मिथ हालांकि अभ्यास सत्र में नहीं आए। बुखार के कारण वह होटल में ही रहे। 

लैंगर ने कहा, "मैंने हमेशा नेतृत्व की बात की है चाहें वो किसी नाम से हो या बेनाम हो। हम चाहते हैं कि हमारे सभी खिलाड़ी लीडर हों।"

लैंगर ने कहा, "वह दोनों अपने आप में लीडर हैं। इसलिए हम मैदान के अंदर और बाहर उनके अनुभवों का लाभ उठाना चाहेंगे।"

स्मिथ ने 51 वनडे में आस्ट्रेलिया की कप्तानी की है। बॉल टेम्परिंग विवाद के कारण उन पर कप्तानी करने से दो साल का प्रतिबंध लगा है, लेकिन वार्नर पर कप्तानी से अजीवन प्रतिबंध लगा दिया गया है। 

लैंगर ने कहा, "यह दोनों काफी बड़े खिलाड़ी हैं। उन्होंने 12 महीने काफी मेहनत की है। इन दोनों के लिए काफी चुनौतियां होंगी।"

Trending

Advertisement

TAGS ICC
Advertisement