Advertisement
Advertisement
Advertisement

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने पाकिस्तानी प्रशंसकों से पूछा, भारत का साथ दोगे या इंग्लैंड का?

27 जून। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने पाकिस्तान के प्रशसंकों के सामने एक सवाल रखा है और सवाल यह है कि पाकिस्तान प्रशंसक रविवार को होने वाले मैच में भारत का साथ देंगे या इंग्लैंड का। दरअसल इंग्लैंड

Advertisement
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने पाकिस्तानी प्रशंसकों से पूछा, भारत का साथ दोगे या इंग्लैंड क
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने पाकिस्तानी प्रशंसकों से पूछा, भारत का साथ दोगे या इंग्लैंड क (Twitter)
Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
Jun 27, 2019 • 06:04 PM

27 जून। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने पाकिस्तान के प्रशसंकों के सामने एक सवाल रखा है और सवाल यह है कि पाकिस्तान प्रशंसक रविवार को होने वाले मैच में भारत का साथ देंगे या इंग्लैंड का। दरअसल इंग्लैंड एंड वेल्स में खेले जा रहे विश्व कप में स्थिति कुछ ऐसी बन गई है कि जीत की सबसे मजबूत दावेदार मानी जा रही मेजबान टीम को अंतिम-4 में पहुंचने के लिए करो या मरो की स्थिति से गुजरना पड़ रहै है। 

वहीं, पाकिस्तान ने अपने पिछले मैच में न्यूजीलैंड को मात दे अपनी अंतिम-4 में जाने की संभावना को तो बनाए रखा साथ ही इंग्लैंड के माथे पर भी शिकन ला दी है। इंग्लैंड इस समय चौथे नंबर है और उसे अभी न्यूजीलैंड तथा भारत के खिलाफ मैच खेलना है। इन दोनों में जीत ही इंग्लैंड को सेमीफाइनल में पहुंचा सकती है। 

भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले मैच को लेकर नासिर ने पाकिस्तानी प्रशंसकों से पूछा है कि वह इस मैच में किस टीम का समर्थन करते हैं। 

नासिर ने गुरुवार को ट्वीट किया, "पाकिस्तानी प्रशंसकों के लिए एक सवाल.. इंग्लैंड बनाम भारत.. रविवार.. आप किसके साथ हैं।"

पाकिस्तान को अफगानिस्तान और बांग्लादेश के खिलाफ दो मैच खेलने हैं और दोनों में जीत हासिल करने के बाद उसके 11 अंक हो जाएंगे। वहीं अगर इंग्लैंड अपने दोनों मैच जीत लेती है तो उसके 12 अंक हो जाएंगे और वह सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी। 

वहीं अगर श्रीलंका भी अपने तीनों मैच जीत लेती है तो वह भी सेमीफाइनल में पहुंच सकती है। 

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
June 27, 2019 • 06:04 PM

Trending

Advertisement

Advertisement