Cricket Image for टी-20 वर्ल्ड कप में बैट्समैन की जगह इस्तेमाल होगा ये शब्द, ICC ने लिया फैसला (Image Source: Google)
अंतराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने गुरुवार को कहा कि अगले महीने से शुरु हो रहे टी20 विश्व कप में बैट्समन की जगह बैटर्स का उपयोग किया जाएगा।
सितंबर में, मेरिलबोन क्रिकेट क्लब ने घोषणा की है कि क्रिकेट के नियमों में 'बल्लेबाज' शब्द को 'बैटर्स' से बदला जाएगा। यह बदलाव अब आगे चलकर सभी आईसीसी की खेल में दिखाई देगा।
आईसीसी ने कहा कि पिछले चार वर्षों में बल्लेबाज शब्द का प्रयोग कम हो गया है। कमेंट्री और ब्रोडकास्टर भी अब ज्यादा तर बैटर्स शब्द का उपयोग करते हैं।