आईसीसी ने अपने ही अध्यक्ष के बयान पर जताया अफसोस, अंपायरों का किया बचाव
आईसीसी ने आधिकारिक तौर पर अपने ही अध्यक्ष मुस्तफा कमाल के बयान पर अफसोस जताते हुए अंपायरों का बचाव किया है। गौरतलब
नई दिल्ली, 20 मार्च (CRICKETNMORE) । आईसीसी ने आधिकारिक तौर पर अपने ही अध्यक्ष मुस्तफा कमाल के बयान पर अफसोस जताते हुए अंपायरों का बचाव किया है। गौरतलब है कि मुस्तफा कमाल ने भारत के खिलाफ बांग्लादेश की हार की वजह पक्षपातपूर्ण अंपायरिंग को बताया था।
जरूर पढ़ें : सेमीफाइनल में भारत-ऑस्ट्रेलिया की टक्कर
Trending
आईसीसी की ओर से कहा गया है कि रोहित शर्मा के आउट होने वाले जिस गेंद को नो बॉल करार दिया गया उस पर फैसला 50-50 हो सकता था, लेकिन खेल की भावना के मुताबिक अंपायरों का फैसला अंतिम होता है और उसका सम्मान करना चाहिए। आईसीसी के मुताबिक वर्ल्ड कप के दौरान अंपायर अपनी सर्वेश्रेष्ठ क्षमता से फैसला कर रहे हैं और उसमें कोई भेदभाव नहीं है।
आईसीसी के प्रेसीडेंट और बांग्लादेशी क्रिकेट प्रशासक मुस्तफा कमाल ने अंपयार के उस फैसले पर एतराज जताया था कि रोहित शर्मा जिस गेंद पर आउट थे, वो नो बॉल नहीं थी, लेकिन उसे नो बॉल करार दिया गया, जिसके चलते रोहित शर्मा अपना शतक पूरा करने में कामयाब हुए।
एजेंसी