WTC Final में क्यों नहीं खेले जाएंगे तीन मैच ? ICC ने दिया सबसे बड़े सवाल का जवाब
भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल होने में तीन दिन से भी कम का समय बचा है। एकतरफ कीवी टीम इंग्लैंड को उसी की धरती पर धूल चटाकर बुलंद हौंसलों के साथ इस मैच में उतरेगी
भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल होने में तीन दिन से भी कम का समय बचा है। एकतरफ कीवी टीम इंग्लैंड को उसी की धरती पर धूल चटाकर बुलंद हौंसलों के साथ इस मैच में उतरेगी जबकि टीम इंडिया ने सिर्फ एक इंट्रास्कवॉड मैच के जरिए ही अपनी तैयारियों को अंज़ाम दिया है।
हालांकि, इसी बीच ये भी क्रिकेट जगत में ये भी आवाज़ें उठनी शुरू हो गई थी कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में तीन टेस्ट मैच (Best of three) होने चाहिए थे। लेकिन अब इस सबसे बड़े सवाल का जवाब आईसीसी ने दिया है कि आखिरकार उन्होंने तीन मैचों की बजाय सिर्फ एक ही फाइनल क्यों रखा।
Trending
आईसीसी का कहना है कि WTC के फाइनल में तीन मैचों का आयोजन क्यों नहीं हो सकता था इसीलिए सिर्फ एक मैच से विजेता का फैसला करना होगा। आईसीसी के सीईओ ज्योफ अलारडाइस ने इस बारे में पहली बार रिएक्शन दिया है।
एक वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में बातचीत के दौरान अलारडाइस ने कहा, 'अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का शेडयूल ही कुछ ऐसा है हमारे पास तीन टेस्ट मैचों का आयोजन करने के लिए समय ही नहीं है। तीन मैच करवाने के लिए एक महीने का समय चाहिए लेकिन हमारे पास वो समय नहीं था इसीलिए सिर्फ एक मैच के फाइनल का निर्णय लिया गया।'