Advertisement
Advertisement
Advertisement

आईसीसी ने ह्यूज के परिवार और दोस्तों के प्रति संवेदनायें व्यक्त की

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज फिलीप ह्यूज के परिवार और दोस्तों के प्रति संवेदनायें व्यक्त की

Advertisement
International Cricket Council
International Cricket Council ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 10, 2015 • 04:42 PM

नई दिल्ली, 27 नवंबर (हि.स.) । अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज फिलीप ह्यूज के परिवार और दोस्तों के प्रति संवेदनायें व्यक्त की है। आईसीसी अध्यक्ष एन श्रीनिवासन ने कहा, ‘‘ हम फिलीप की मौत की खबर से दुखी और सकते में हैं। पूरे क्रिकेट समुदाय की ओर से मैं उनके परिवार और दोस्तों के प्रति संवेदनायें व्यक्त करता हूं।’’ एक घरेलू मैच में सिर में बाउंसर लगने से घायल हुए ह्यूज ने आज दम तोड़ दिया।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 10, 2015 • 04:42 PM

आईसीसी के मुख्य कार्यकारी डेविड रिचर्डसन ने कहा कि समूचा क्रिकेट समुदाय इस खबर से शोकाकुल है। उन्होंने कहा, ‘‘वह काफी प्रतिभाशाली खिलाड़ी था जिसने अपने आक्रामक खेल से लोगों का मनोरंजन किया। क्रिकेट से जुड़े सभी लोग इस खबर से दुखी हैं। संकट के इस पल में हमारी संवेदनायें उन सभी के साथ है।’’

Trending

इस बीच न्यूजीलैंड क्रिकेट ने भी ह्यूज की मौत पर दुख जताया है। न्यूजीलैंड क्रिकेट के मुख्य कार्यकारी डेविड व्हाइट ने कहा, ‘‘ क्रिकेट एक परिवार की तरह है। यह खेल दोस्ती, सद्भावना, आपसी तालमेल और सामुदायिकता का है। अपने परिवार के एक सदस्य को इस तरह से खोना दुखद है और हम फिलीप के करीबियों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हैं।’’ इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने एक बयान में कहा, ‘‘ फिल ह्यूज के परिवार, दोस्तों और साथी खिलाड़ियों के प्रति हमारी संवेदनायें। क्रिकेट समुदाय उन्हें कभी भुला नहीं सकेगा। उनके साथ खेलने वाले और उनके खिलाफ खेलने वाले सभी उन्हें पसंद करते थे और उनका सम्मान करते थे।’’

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/अनूप

Advertisement

TAGS
Advertisement