कराची में बुधवार को साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच के दौरान आचार संहिता के उल्लंघन के लिए आईसीसी ने तीन पाकिस्तानी खिलाड़ियों पर जुर्माना लगाया है। शाहीन शाह अफरीदी, सऊद शकील और कामरान ग़ुलाम को अलग-अलग घटनाओं के चलते फाइन किया गया।
शाहीन अफरीदी पर 25% मैच फीस का जुर्माना लगा, क्योंकि उन्होंने साउथ अफ्रीका के बैटर मैथ्यू ब्रीट्ज़की को रन लेते वक्त जानबूझकर रास्ते में रोकने की कोशिश की। इस दौरान दोनों आमने-सामने आ गए और अंपायर को बीच में आकर मामला शांत कराना पड़ा।
इसके बाद अगले ओवर में, टेम्बा बवुमा रन आउट हुए, और इस पर सऊद शकील व कामरान ग़ुलाम उनके बहुत करीब जाकर सेलिब्रेट करने लगे। बवुमा को पवेलियन लौटने में थोड़ी देर हुई क्योंकि वह तब तक खड़े रहे जब तक शकील और ग़ुलाम हट नहीं गए। इस हरकत पर दोनों खिलाड़ियों पर 10% मैच फीस का जुर्माना लगाया गया।
Three Pakistan players receive fines for breaching ICC Code of Conduct in PAKvSA.https://t.co/oINQsN7Qvd
— ICC (ICC) February 13, 2025