Advertisement

पाकिस्तान के तीन खिलाड़ियों पर आईसीसी ने लगाया जुर्माना, शाहीन अफरीदी, सऊद शकील और कामरान ग़ुलाम फंसे

कराची में बुधवार को साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच के दौरान आचार संहिता के उल्लंघन के लिए आईसीसी ने तीन पाकिस्तानी खिलाड़ियों पर जुर्माना लगाया है। शाहीन शाह अफरीदी, सऊद शकील और कामरान ग़ुलाम को अलग-अलग घटनाओं के चलते..

Advertisement
पाकिस्तान के तीन खिलाड़ियों पर आईसीसी ने लगाया जुर्माना, शाहीन अफरीदी, सऊद शकील और कामरान ग़ुलाम फंस
पाकिस्तान के तीन खिलाड़ियों पर आईसीसी ने लगाया जुर्माना, शाहीन अफरीदी, सऊद शकील और कामरान ग़ुलाम फंस (Image Source: Google)
Ankit Rana
By Ankit Rana
Feb 13, 2025 • 05:58 PM

कराची में बुधवार को साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच के दौरान आचार संहिता के उल्लंघन के लिए आईसीसी ने तीन पाकिस्तानी खिलाड़ियों पर जुर्माना लगाया है। शाहीन शाह अफरीदी, सऊद शकील और कामरान ग़ुलाम को अलग-अलग घटनाओं के चलते फाइन किया गया।

Ankit Rana
By Ankit Rana
February 13, 2025 • 05:58 PM

शाहीन अफरीदी पर 25% मैच फीस का जुर्माना लगा, क्योंकि उन्होंने साउथ अफ्रीका के बैटर मैथ्यू ब्रीट्ज़की को रन लेते वक्त जानबूझकर रास्ते में रोकने की कोशिश की। इस दौरान दोनों आमने-सामने आ गए और अंपायर को बीच में आकर मामला शांत कराना पड़ा।

Trending

इसके बाद अगले ओवर में, टेम्बा बवुमा रन आउट हुए, और इस पर सऊद शकील व कामरान ग़ुलाम उनके बहुत करीब जाकर सेलिब्रेट करने लगे। बवुमा को पवेलियन लौटने में थोड़ी देर हुई क्योंकि वह तब तक खड़े रहे जब तक शकील और ग़ुलाम हट नहीं गए। इस हरकत पर दोनों खिलाड़ियों पर 10% मैच फीस का जुर्माना लगाया गया।

आईसीसी ने इसे "ऐसी भाषा, इशारों या हावभाव का इस्तेमाल, जिससे बैटर को उकसाने या अपमानित करने का खतरा हो" के तहत संहिता का उल्लंघन माना। हालांकि, तीनों खिलाड़ियों ने अपनी गलती मान ली और जुर्माने को स्वीकार कर लिया, इसलिए किसी औपचारिक सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी।

बुधवार को पाकिस्तान ने शानदार प्रदर्शन करते हुए साउथ अफ्रीका को 6 विकेट से हराया। सलमान आगा और कप्तान मोहम्मद रिज़वान की शानदार सेंचुरी की बदौलत टीम ने 352 रनों का टारगेट हासिल कर लिया, जो पाकिस्तान की वनडे क्रिकेट में अब तक की सबसे बड़ी सफल रन चेज़ रही।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

अब पाकिस्तान शुक्रवार को कराची में त्रिकोणीय सीरीज़ के फाइनल में न्यूजीलैंड से भिड़ेगा।

Advertisement

Advertisement