दक्षिण अफ्रीकी स्पिनर प्रेनेलन सुब्रायन पर लगे संदिग्ध बॉलिंग एक्शन के आरोप हटा दिए गए हैं। आईसीसी की जांच में उनका एक्शन वैध पाया गया, जिससे अब वे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में गेंदबाजी जारी रख सकते हैं।
दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के लिए राहत की खबर आई है। ऑफ स्पिनर प्रेनेलन सुब्रायन को आईसीसी ने बॉलिंग एक्शन विवाद से क्लीन चिट दे दी है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 20 अगस्त को खेले गए वनडे सीरीज के ओपनर मैच में उनका एक्शन संदिग्ध पाया गया था। उस मैच में सुब्रायन ने ऑस्ट्रेलियाई ओपनर ट्रेविस हेड को 27 रन पर स्टंप आउट कराया था और आंकड़े 10 ओवर में 46 रन देकर 1 विकेट के रहे थे।
मैच अधिकारियों ने मुकाबले के बाद उनका एक्शन रिपोर्ट किया, जिसके चलते उन्हें सीरीज के बाकी मैच नहीं खेल पाए। इसके बाद प्रेनेलन को इंग्लैंड के खिलाफ जारी सीरीज में भी टीम में शामिल नहीं किया।