Advertisement
Advertisement
Advertisement

आईसीसी बैठक में गेंदबाजी एक्शन व वेस्टइंडीज-भारत विवाद होगा चर्चा में

आईसीसी बोर्ड की नौ और दस नवंबर को दुबई में होने वाली इस साल के आखिरी दौर की बैठकों में

Advertisement
N Srinivasan
N Srinivasan ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 06, 2015 • 04:28 AM

दुबई/नई दिल्ली, 05 नवंबर (हि.स.) । आईसीसी बोर्ड की नौ और दस नवंबर को दुबई में होने वाली इस साल के आखिरी दौर की बैठकों में वेस्टइंडीज के भारत दौरे के बीच से हटने के कारण पैदा हुए विवाद और संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन चर्चा के मुख्य विषय होंगे। इन बैठकों से पहले आईसीसी मुख्य कार्यकारी समिति (सीईसी) सहित कई अन्य समितियों की बैठकें भी होंगी।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 06, 2015 • 04:28 AM

एन श्रीनिवासन की अध्यक्षता में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद बोर्ड भविष्य के दौरा कार्यक्रम (एफटीपी), विश्व कप 2015 के लिये खेल के नियमों और संदिग्ध गैरकानूनी गेंदबाजी एक्शन को लेकर आईसीसी सीईसी के फैसलों पर चर्चा करेगा।

Trending

यह कार्यकारी समिति की सिफारिशों पर भी गौर करेगा। इसमें संशोधित आईसीसी भ्रष्टाचार निरोधक संहिता और इंटीग्रिटी वर्किंग पार्टी के हाल के कार्यों का ब्यौरा शामिल है। इन सबके अलावा बोर्ड वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम का भारत दौरा बीच में रद्द करने के सभी कारणों का भी आकलन करेगा। आईसीसी बोर्ड में सभी दस पूर्ण सदस्यों के नामांकित प्रतिनिधि और एसोसिएट सदस्य देशों के तीन चयनित प्रतिनिधि शामिल हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/अनूप

Advertisement

TAGS
Advertisement