ICC Men’s T20 World Cup 2026 Full List Of Qualified Teams:कनाडा क्रिकेट टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत औऱ श्रीलंका में होने वाले आईसीसी पुरुष टी-20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए क्वालीफाई कर लिया। निकोलस किरटन की कप्तानी वाली टीम टी-20 वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई करने वाली 13वीं टीम बनी है। टूर्नामेंट का मेजबान भारत और यह अगले साल फरवरी औऱ मार्च में खेला जाएगा।
अमेरिका क्षेत्रीय फाइनल के मेजबान कनाडा ने शनिवार को टूर्नामेंट में अपनी जगह पक्की करी। जब उसने बहामास को हराया और बरमूडा को केमैन आइलैंड से हारते हुए देखा, जिससे उन्हें अजेय बढ़त मिल गई। बता दें कि कनाडा की टीम 2024 में अमेरिका औऱ वेस्टइंडीज की मेजबानी में हुए टी-20 वर्ल्ड कप का भी हिस्सा थी और क्वालीफायर में सबसे पसंदीदा टीम में से एक के रूप में आई थी।
कनाडा ने पहले बरमूडा को 110 रन के विशाल अंतर से हराकर जीत के साथ शुरूआत की। फिर केमैन आइलैंड को 59 रन औऱ बहामास को 10 विकेट से मात दी।