England vs New Zealand Stats Preview: मौजूदा चैंपियन इंग्लैंड औऱ पिछली दो बार फाइनल तक का सफर करने वाली न्यूजीलैंड के बीच गुरुवार (5 अक्टूबर) को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का पहला मुकाबला खेला जाएगा। भारतीय समय के अनुसार यह मुकाबला दोपहर 2 बजे से खेला जाएगा। नों ही बेहद मजबूत टीम है, ऐसे में इनकी टक्कर मजेदार होगी।
इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड वनडे रिकॉर्ड (England vs New Zealand ODI Head to Head Record)
वनडे में इंग्लैंड औऱ न्यूजीलैंड के हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो दोनों टीमें 95वें बार भिड़ी हैं और दोनों ने एक-दूसरे को कड़ी टक्कर दी है। इसमें से इंग्लैंड ने 45 मैच और न्यूजीलैंड ने 44 मैच जीते हैं, 4 मुकाबले बेनतीजा रहे हैं और 2 टाई। वहीं सिर्फ अगर वनडे वर्ल्ड कप में मुकाबलों की बात की जाए तो इसमें न्यूजीलैंड आगे है। दोनों के बीच इस मेगा टूर्नामेंट में अब तक 10 मैच हुए हैं, जिसमें से न्यूजीलैंड ने 5 और इंग्लैंड ने 4 जीते हैं और एक मैच टाई रहा है।
इस मैच में कुछ खास रिकॉर्ड्स भी बन सकते हैं, आइए जानते हैं।