Advertisement

ICC ODI World Cup 2023: इंग्लैंड-न्यूजीलैंड की टक्कर से होगा मेगा टूर्नामेंट का आगाज, बन सकते हैं कई रिकॉर्ड्स

England vs New Zealand Stats Preview: मौजूदा चैंपियन इंग्लैंड औऱ पिछली दो बार फाइनल तक का सफर करने वाली न्यूजीलैंड के बीच गुरुवार (5 अक्टूबर) को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का पहला...

Advertisement
ICC ODI World Cup 2023 England vs New Zealand Stats Preview 
ICC ODI World Cup 2023 England vs New Zealand Stats Preview  (Image Source: Google)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Oct 04, 2023 • 04:26 PM

England vs New Zealand Stats Preview: मौजूदा चैंपियन इंग्लैंड औऱ पिछली दो बार फाइनल तक का सफर करने वाली न्यूजीलैंड के बीच गुरुवार (5 अक्टूबर) को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का पहला मुकाबला खेला जाएगा। भारतीय समय के अनुसार यह मुकाबला दोपहर 2 बजे से खेला जाएगा। नों ही बेहद मजबूत टीम है, ऐसे में इनकी टक्कर मजेदार होगी। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
October 04, 2023 • 04:26 PM

इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड वनडे रिकॉर्ड (England vs New Zealand ODI Head to Head Record)

Trending

वनडे में इंग्लैंड औऱ न्यूजीलैंड के हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो दोनों टीमें 95वें बार भिड़ी हैं और दोनों ने एक-दूसरे को कड़ी टक्कर दी है। इसमें से इंग्लैंड ने 45 मैच और न्यूजीलैंड ने 44 मैच जीते हैं, 4 मुकाबले बेनतीजा रहे हैं और 2 टाई।  वहीं सिर्फ अगर वनडे वर्ल्ड कप में मुकाबलों की बात की जाए तो इसमें न्यूजीलैंड आगे है। दोनों के बीच इस मेगा टूर्नामेंट में अब तक 10 मैच हुए हैं, जिसमें से न्यूजीलैंड ने 5 और इंग्लैंड ने 4 जीते हैं और एक मैच टाई रहा है।
इस मैच में कुछ खास रिकॉर्ड्स भी बन सकते हैं, आइए जानते हैं। 

बोल्ट के 200 विकेट

ट्रेंट बोल्ट को वनडे में 200 विकेट पूरे करने के लिए 3 विकेट की दरकार है। न्यूजीलैंड के लिए इस आंकड़े तक सिर्फ चार ही गेंदबाज पहुंच पाए हैं, जिसमें काइल मिल्स (240), टिम साउदी (214), क्रिस हैरिस (203) और क्रिस केर्न्स का नाम शामिल है। 

जो रूट के 1000 रन

जो रूट अगर 29 रन बना लेते हैं तो न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे में 1000 रन पूरे करने वाले इंग्लैंड के पहले क्रिकेटर बन जाएंगे। रूट ने कीवी टीम के खिलाफ अभी तक 25 पारियों में 271 रन बनाए हैं। 

जोस बटलर के 5000 रन

जोस बटलर को वनडे में 5000 रन पूरे करने के लिए 177 रनों की जरूरत है। इंग्लैंड के लिए इयोन मोर्गन, जो रूट, इयान बेल और पॉल कॉलिंगवुड के बाद ऐसा करने वाले वह इंग्लैंड के पांचवें खिलाड़ी बनेंगे। बटलर ने अब तक 169 मैचों में 142 पारियों मे 4823 रन बनाए हैं। 

स्टोक्स के 10000 रन और 300 विकेट

Also Read: Live Score

बेन स्टोक्स के पास इस मैच में एक साथ दो मुकाम हासिल करने का मौका होगा। स्टोक्स अगर 139 रन बना लेते हैं तो इंग्लैंड के लिए 10000 इंटरनेशनल रन पूरे करने वाले इंग्लैंड के 13वें खिलाड़ी बनेंगे। इसके अलावा 300 इंटरनेशनल विकेट पूरे करने से 3 विकेट दूर हैं। 
 

Advertisement

Advertisement