International Cricket Council (IANS)
दुबई, 12 मई| अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने कोविड-19 महामारी के कारण महिला वर्ल्ड कप क्वालीफायर और अंडर-19 वर्ल्ड कप क्वालीफाइंग टूर्नामेंट को स्थगित करने की मंगलवार को घोषणा की। महिला वर्ल्ड क्वालीफायर श्रीलंका में तीन से 19 जुलाई तक होना था जिसमें से तीन टीमों को 2021 में न्यूजीलैंड में होने वाले वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई करना था।
वहीं, दूसरी तरफ आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप 2022 के क्वालीफाइंग मुकाबलों की शुरुआत 24 से 30 जुलाई तक डेनमार्क में होने वाले यूरोपीय क्षेत्रीय क्वालीफायर के साथ होनी थी।
आईसीसी ने कहा कि इन टूर्नामेंट का आयोजन कब किया जा सकता है, इसके लिए प्रतियोगिता में भाग लेने वाली देशों से विचार विमर्श किया जाएगा।