Advertisement

ICC ने कोरोना के कारण 2021 महिला वर्ल्ड कप क्वालीफायर किया स्थगित

दुबई, 12 मई| अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने कोविड-19 महामारी के कारण महिला वर्ल्ड कप क्वालीफायर और अंडर-19 वर्ल्ड कप क्वालीफाइंग टूर्नामेंट को स्थगित करने की मंगलवार को घोषणा की। महिला वर्ल्ड क्वालीफायर...

Advertisement
International Cricket Council
International Cricket Council (IANS)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
May 12, 2020 • 03:37 PM

दुबई, 12 मई| अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने कोविड-19 महामारी के कारण महिला वर्ल्ड कप क्वालीफायर और अंडर-19 वर्ल्ड कप क्वालीफाइंग टूर्नामेंट को स्थगित करने की मंगलवार को घोषणा की। महिला वर्ल्ड क्वालीफायर श्रीलंका में तीन से 19 जुलाई तक होना था जिसमें से तीन टीमों को 2021 में न्यूजीलैंड में होने वाले वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई करना था।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
May 12, 2020 • 03:37 PM

वहीं, दूसरी तरफ आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप 2022 के क्वालीफाइंग मुकाबलों की शुरुआत 24 से 30 जुलाई तक डेनमार्क में होने वाले यूरोपीय क्षेत्रीय क्वालीफायर के साथ होनी थी।

Trending

आईसीसी ने कहा कि इन टूर्नामेंट का आयोजन कब किया जा सकता है, इसके लिए प्रतियोगिता में भाग लेने वाली देशों से विचार विमर्श किया जाएगा।

आईसीसी टूर्नामेंट प्रमुख क्रिस टेटली ने कहा, " यात्रा प्रतिबंधों, वैश्विक स्वास्थ्य चिंताओं और सरकार तथा जन स्वास्थ्य अधिकारियों की सलाह पर हमने कोविड-19 महामारी के कारण आगामी दो क्वालीफाइंग टूर्नामेंटों को स्थगित करने का फैसला किया है। महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप क्वालीफायर और अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप 2022 के यूरोपीय क्वालीफायर दोनों प्रभावित हुए हैं।"

आईसीसी ने आगे कहा कि अंडर-19 वर्ल्ड कप क्षेत्रीय क्वालीफायर डिवीजन दो की टूर्नामेंट की भी समीक्षा की जा रही है।

अफ्रीका क्वालीफायर सात से 14 अगस्त के बीच तंजानिया में जबकि एशिया क्वालीफायर एक से नौ दिसंबर के बीच थाईलैंड में होने हैं।
 

Advertisement

Advertisement