Cricket Image for हैंडलनुमा मूंछों का फैन हुआ ICC, जन्मदिन पर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर को कुछ ऐसे (Image Source: Google)
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने पूर्व ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मर्व ह्यूज को मंगलवार को उनके 60वें जन्मदिन पर बधाई दी। उनकी हैंडलनुमा मूंछों की तारीफ करते हुए आईसीसी ने ट्वीट किया, 'हैप्पी बर्थडे, मर्व ह्यूज'।
क्रिकेट मैदान में सबके पसंदीदा खिलाड़ी ह्यूज ने अपने 15 से अधिक वर्षों के प्रतिस्पर्धी करियर में क्रमश: 53 टेस्ट और 33 एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले, जिसमें क्रमश: 212 और 38 विकेट लिए।
आईसीसी ने ट्विटर पर लिखा, "क्रिकेट के इतिहास की सबसे बड़ी मूंछें? (चेहरा इमोजी)। जन्मदिन मुबारक हो, मर्व ह्यूज! (शॉर्टकेक प्रतीक)।"