Advertisement

ICC प्लेयर ऑफ द मंथ के नॉमिनी आए सामने, पुरुषों में सिर्फ 1 इंडियन को मिली जगह

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने जुलाई महीने के लिए प्लेयर ऑफ द मंथ के नॉमिनीज़ का ऐलान कर दिया है। नॉमिनीज़ में सिर्फ एक भारतीय को शामिल किया गया है।

Advertisement
ICC प्लेयर ऑफ द मंथ के नॉमिनी आए सामने, पुरुषों में सिर्फ 1 इंडियन को मिली जगह
ICC प्लेयर ऑफ द मंथ के नॉमिनी आए सामने, पुरुषों में सिर्फ 1 इंडियन को मिली जगह (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Aug 05, 2024 • 04:36 PM

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने जुलाई महीने के लिए प्लेयर ऑफ द मंथ अवार्ड्स के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए खिलाड़ियों की घोषणा कर दी है। इस लिस्ट में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के एक्शन से भरपूर महीने में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया है। मेन्स प्लेयर ऑफ द मंथ के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट में तीन बेहतरीन गेंदबाज शामिल हैं।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
August 05, 2024 • 04:36 PM

इस लिस्ट में पहला नाम इंग्लैंड के गस एटकिंसन का है, जिन्होंने जुलाई में टेस्ट क्रिकेट में प्रवेश किया और वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज़ में शानदार गेंदबाजी से हर किसी को अपना दीवाना बना लिया। दूसरे नंबर पर स्कॉटलैंड के चार्ली कैसल हैं जिन्होंने वनडे प्रारूप में अपने करियर का शानदार आगाज़ करते हुए ओमान के खिलाफ शानदार स्पेल डाला और मेला लूट लिया।

Trending

तीसरे नॉमिनी भारत के वाशिंगटन सुंदर हैं, जिन्होंने ज़िम्बाब्वे और श्रीलंका के अपने शॉर्ट-फ़ॉर्मेट दौरों पर शानदार गेंदबाज़ी की। हालांकि, सुंदर ये अवॉर्ड जीतते हैं या नहीं, इसके लिए थोड़ा इंतज़ार करना होगा। ICC महिला प्लेयर ऑफ द मंथ शॉर्टलिस्ट में श्रीलंका की कप्तान चमारी अथापथु हैं। उनके अलावा भारत की स्मृति मंधाना और उनकी हमवतन शेफाली वर्मा भी शॉर्टलिस्ट की गई महिला खिलाड़ियों में शामिल हैं।

Also Read: पेरिस ओलंपिक 2024

वॉशिंगटन सुंदर की बात करें तो उन्होंने जुलाई महीने में जिम्बाब्वे के खिलाफ खेली गई पांच मैचों की टी-20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था। 4-1 की सीरीज जीत में उन्होंने 8 विकेट चटकाए थे जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज भी चुना गया। इसके बाद श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टी-20 में भी उन्होंने शानदार गेंदबाजी की। इस मैच में उन्होंने सुपर ओवर डाला और प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार जीता।

Advertisement

Advertisement