ICC T20 World Cup 2021: क्रिकेट के मैदान पर आपने कई बार खिलाड़ियों को रनआउट होने से बचते हुए देखा होगा। लेकिन, टी20 वर्ल्ड कप 2021 के क्वालीफायर राउंड के मुकाबले में मैदान पर कुछ ऐसा हुआ जिसपर शायद ही आपकी आंखों को यकीन होगा। आयरलैंड के बल्लेबाज को एक ही गेंद पर तीन बार रनआउट होने से बचते हुए देखा गया।
यह अजीबो-गरीब नजारा आयरलैंड की टीम की पारी के आखिरी गेंद पर देखने को मिला। आयरिश बल्लेबाज ने गेंद को खेला लेकिन गेंद स्लो होने के कारण ज्यादा दूर नहीं जा सकी। गेंद आखिरी थी ऐसे में बल्लेबाज को दौड़ना ही थी इतने में गेंदबाज वहां पहुंचे और उन्होंने रन के लिए दौड़े बल्लेबाज को बैटिंग एंड पर आउट करने के लिए थ्रो किया।
पहला मौका चूक गया और गेंद स्टम्प पर नहीं लगी। दूसरी बार कीपर भी गेंदबाज का थ्रो कलेक्ट नहीं कर सका और वो बच गया। अब बारी थी विकेटकीपर द्वारा अपने जौहर को दिखाने की लेकिन दूसरी चूक विकेटकीपर से हुई। विकेटकीपर ने गेंद को फिर से नॉन-स्ट्राइकिंग एंड पर फेंका लेकिन थ्रो नहीं लगा। ऐसे बल्लेबाज को आउट करने का लगातार तीसरा मौका भी रनआउट का उन्होंने गंवा दिया।