Advertisement

ICC T20 World Cup 2022: स्कॉटलैंड ने दिखाया दम, इन 2 खिलाड़ियों के दम पर वेस्टइंडीज को 42 रनों से हराया

जॉर्न मुन्से (66 रन) के शानदार अर्धशतक गेंदबाज मार्क वॉट (3/12) की शानदार गेंदबाजी की मदद से स्कॉटलैंड ने आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के तीसरे मैच में एक और बड़ा उलटफेर करते हुए दो बार की चैंपियन वेस्टइंडीज को

Advertisement
ICC T20 World Cup 2022: स्कॉटलैंड ने दिखाया दम,  इन 2 खिलाड़ियों के दम पर वेस्टइंडीज को 42 रनों से ह
ICC T20 World Cup 2022: स्कॉटलैंड ने दिखाया दम, इन 2 खिलाड़ियों के दम पर वेस्टइंडीज को 42 रनों से ह (Image Source: Google)
IANS News
By IANS News
Oct 17, 2022 • 04:55 PM

जॉर्न मुन्से (66 रन) के शानदार अर्धशतक गेंदबाज मार्क वॉट (3/12) की शानदार गेंदबाजी की मदद से स्कॉटलैंड ने आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के तीसरे मैच में एक और बड़ा उलटफेर करते हुए दो बार की चैंपियन वेस्टइंडीज को 42 रनों से हरा दिया। पहली पारी में, वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर जेसन होल्डर ने 2 विकेट झटके, जबकि युवा तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ ने भी 2/28 का आंकड़ा दर्ज किया, जबकि ओडियन स्मिथ ने एक विकेट झटका।

IANS News
By IANS News
October 17, 2022 • 04:55 PM

देखें पूरा स्कोरकार्ड

Trending

वहीं, बल्लेबाजी करने उतरी स्कॉटलैंड की शुरूआत अच्छा रही और उसने पहले छह ओवरों में बिना किसी नुकसान के 54 रन बनाए, जिसमें मुन्से और माइकल जोन्स द्वारा लगाए गए नौ चौके शामिल थे। मुंसे ने अर्धशतक लगाया और 66 रन की पारी खेली।

स्मिथ की गेंद पर अंतिम ओवर में तीन चौके लगाकर स्कॉटलैंड 160 रन पर पहुंच गया। स्कॉटलैंड के कप्तान रिची बेरिंगटन ने 16 रन बनाए, जबकि कैलम मैकलियोड ने 14 गेंदों में 23 रन बनाए और क्रिस ग्रीव्स 16 रन बनाकर नाबाद रहे।

दूसरी पारी में, 161 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम की शुरुआत खराब रही। टीम ने 100 के स्कोर पर 8 विकेट गंवा दिए थे।

स्काटलैंड की तरफ से गेंदबाज मार्क वॉट ने तीन विकेट झटके, जिसमें ब्रांडन किंग (17), अलजारी जोसफ (0) और ओडियन स्मिथ (5) का विकेट शामिल था। वहीं, ब्रैड व्हील ने दो विकेट लिए, जिसमें एविन लुईस (14) और समराह ब्रुक्स (4) शामिल हैं। वहीं, मिशेल लिस्क ने भी 2 विकेट लिए। वहीं, जोश डावे और साफयान शारिफ ने 1-1 विकेट झटका।

Also Read: Live Cricket Scorecard

बता दें, स्कॉटलैंड के लिए 42 रन की जीत ठीक एक साल बाद आई, जब उन्होंने ओमान के अल अमीरात में 2021 टी20 विश्व कप के अपने पहले दौर के मैच में बांग्लादेश को छह रनों से हराया और इस साल केवल दो टी20 मैच खेलने के दम पर चल रहे टूर्नामेंट में प्रवेश किया।
 

Advertisement

Advertisement