ICC T20 World Cup: आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप की शुरुआत हो चुकी है और पहला मुकाबला ओमान और पापुआ न्यू गिनी के बीच खेला गया। यह मुकाबला अल अमीरात के मैदान पर खेला गया।
इसमें ओमान की टीम ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए पापुआ न्यू गिनी को 10 विकेट से हराया। मैच में ओमान की टीम ने टॉस जीता और पापुआ न्यू गिनी को बल्लेबाजी का न्योता दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पापुआ न्यू गिनी की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 129 रन बनाए। टीम के लिए कप्तान असद वाला ने सबसे ज्यादा 43 गेंदों में 56 रनों की पारी खेली। इसके अलावा चार्ल्स अमीनी ने 26 गेंदों में 37 रन बनाएं।
इन दोनों के अलावा और कोई भी बल्लेबाज टिककर नहीं खेल पाया और टीम 129 रनों पर ही रुक गई। ओमान की ओर से टीम के कप्तान जीशान महमूद ने 4 विकेट चटकाए। इसके अलावा बिलाल खान और कलीमुल्लाह को 2-2 विकेट हासिल हुए।