Advertisement

ओमान ने T20 वर्ल्ड कप में की धमाकेदार शुरुआत, चौकों-छक्कों की बारिश कर पापुआ न्यू गिनी को 10 विकेट से रौंदा

ICC T20 World Cup: आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप की शुरुआत हो चुकी है और पहला मुकाबला ओमान और पापुआ न्यू गिनी के बीच खेला गया। यह मुकाबला अल अमीरात के मैदान पर खेला गया था। इसमें ओमान की टीम ने जबरदस्त

Advertisement
ICC T20 World Cup Oman Beat Papua new guinea by 10 wickets
ICC T20 World Cup Oman Beat Papua new guinea by 10 wickets (Image Source: Google)
Shubham Shah
By Shubham Shah
Oct 17, 2021 • 07:30 PM

ICC T20 World Cup: आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप की शुरुआत हो चुकी है और पहला मुकाबला ओमान और पापुआ न्यू गिनी के बीच खेला गया। यह मुकाबला अल अमीरात के मैदान पर खेला गया।

Shubham Shah
By Shubham Shah
October 17, 2021 • 07:30 PM

इसमें ओमान की टीम ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए पापुआ न्यू गिनी को 10 विकेट से हराया। मैच में ओमान की टीम ने टॉस जीता और पापुआ न्यू गिनी को बल्लेबाजी का न्योता दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पापुआ न्यू गिनी की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 129 रन बनाए। टीम के लिए कप्तान असद वाला ने सबसे ज्यादा 43 गेंदों में 56 रनों की पारी खेली। इसके अलावा चार्ल्स अमीनी ने 26 गेंदों में 37 रन बनाएं।

Trending

इन दोनों के अलावा और कोई भी बल्लेबाज टिककर नहीं खेल पाया और टीम 129 रनों पर ही रुक गई। ओमान की ओर से टीम के कप्तान जीशान महमूद ने 4 विकेट चटकाए। इसके अलावा बिलाल खान और कलीमुल्लाह को 2-2 विकेट हासिल हुए।

130 के चुनौतीपूर्ण लक्ष्य का पीछा करने उतरी ओमान की टीम ने धमाकेदार शुरुआत की और उनके ओपनर्स ने टीम के लिए मैच को 13.4 ओवरों में ही खत्म कर दिया। अकीब इलयास ने 43 गेंद में 50 रन तो वही जतिंदर सिंह ने 42 गेंदों में 73 रनों की विस्फोटक पारी खेली। जितेंद्र की पारी में 7 चौके तथा 4 गगनचुंबी छक्के मौजूद हैं।

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

इस मैच में ओमान के कप्तान जीशान महमूद को 4 ओवर में 20 रन देकर 4 विकेट चटकाने के लिए मैन ऑफ द मैच का अवार्ड मिला।

Advertisement

Advertisement