ICC T20 World Cup - Shoaib Akhtar's cheeky winning advice to Pakistan (Image Source: Google)
भारत और पाकिस्तान के बीच आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप में महामुकाबला आज(24अक्टूबर) को खेला जाएगा। इस मुकाबले से पहले शोएब अख्तर ने पाकिस्तान टीम को एक मजेदार टीप्स दी है।
अख्तर ने भारत को हराने के लिए पाकिस्तानी टीम को सलाह देते हुए कहा है कि बाबार आजम की टीम को भारत के सभा खिलाड़ियों को नींद की दवा दे देनी चाहिए। इसके अलावा उन्होंने कहा कि साथ ही उन्हें विराट कोहली को इंस्टाग्राम चलाने से रोकना होगा और साथ ही उन्हें मेंटर धोनी को खुद आकर बल्लेबाजी करने से रोकना होगा।
अख्तर ने कहा," भारत को पहले नींद की दवा दे दो। दूसरी ये चीज की विराट कोहली को दो दिन के लिए इंस्टाग्राम चलाने से रोक दो। तीसरी चीज ये है कि एमएस धोनी खुद बल्लेबाजी करने नहीं चले आए। मैं बता रहा हूं कि वो अभी भी बेहतरीन रूप से बल्लेबाजी कर सकता हूं।"